Advertisement

पेश हुआ Jio-Vivo क्रिकेट ऑफर, मिलेंगे 10 हजार रुपये तक के फायदे

Jio Vivo Cricket Offer जियो और वीवो ने साझेदारी के तहत नए जियो-वीवो क्रिकेट ऑफर को पेश किया है. इस ऑफर के तहत V15 और वीवो V15 Pro स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को 10,000 रुपये तक के फायदा मिलेंगे.

Photo For Representation Photo For Representation
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST

भारत में फिलहाल चुनाव के साथ-साथ IPL का भी सीजन चल रहा है. इसी को ध्यान में रखकर टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो और चीनी स्मार्टफोन Vivo ने  Vivo V15 और V15 Pro ग्राहकों को आकर्षक डिस्काउंट और बेनिफिट देने के लिए साझेदारी की है. इस साझेदारी के साथ 'जियो वीवो क्रिकेट ऑफर' को पेश किया गया है. इसमें ग्राहकों को जियो की ओर से 3.3TB तक डेटा मिलेगा.

Advertisement

रिलायंस जियो ऑफर के साथ नए और मौजूदा प्रीपेड ग्राहकों को 10,000 रुपये तक के फायदे मिलेंगे. इस ऑफर के तहत ग्राहकों को हर महीने 299 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ रिचार्ज कराना होगा. इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल, नेशनल कॉल्स, SMS और रोज हाई स्पीड 3GB डेटा मिलता है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की होती है. ग्राहकों को 150 रुपये के एक-एक 40 डिस्काउंट वाउचर्स मिलेंगे, यानी कुल 6000 रुपये का कैशबैक.

कोई भी ग्राहक इन वाउचर्स का उपयोग अगले 299 रुपये वाले रिचार्ज के लिए कर पाएंगे. प्रभावी तौर पर ग्राहकों को केवल इसके लिए हर महीने 149 रुपये का ही भुगतान करना होगा, यानी फ्लैट 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा यहां एडिशनल 4,000 रुपये का भी वाउचर है.

Paytm के जरिए फ्लाइट बुकिंग पर 1,000 रुपये का कैशबैक, Behrouz Biriyani पर 100 रुपये डिस्काउंट, Fasoos पर 100 रुपये की छूट और ZoomCar पर 1,200 रुपये की छूट मिलेगी. इसके अलावा ClearTrip पर 1,750 रुपये का कैशबैक, Myntra पर 150 रुपये की छूट और FirstCry पर 500 रुपये की छूट मिलेगी.

Advertisement

वीवो के V15 की कीमत 23,990 रुपये और Pro वेरिएंट की कीमत 28,990 रुपये है. दोनों ही स्मार्टफोन्स की खास बात ये है कि इनमें पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है. दोनों ही स्मार्टफोन्स में 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा मौजूद है. साथ ही दोनों के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा भी दिया गया है. Pro वेरिएंट में खास तौर पर 48 मेगापिक्सल वाला प्राइमरी कैमरा मौजूद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement