Advertisement

शानदार कॉल और वीडियो कॉलिंग फीचर्स वाले हैं Lyf Flame 1 और Lyf Wind 6

Reliance ने दो स्मार्टफोन, Lyf Flame 1 और Lyf Wind 6 लॉन्च किए हैं. जानें क्या हैं इनकी खूबियां...

Lyf Flame Lyf Flame
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 29 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 8:37 PM IST

Reliance रिटेल ने 4जी बजट स्मार्टफोन Lyf Flame 1 और Lyf Wind 6 को क्रमशः 6,490 और 7,090 रुपये में बेचने का ऐलान किया है. दोनों स्मार्टफोन को कंपनी के 1,200 डिस्ट्रीब्यूटर्स के जरिए देश भर के 1 लाख 20 हजार रिटेल आउटलेट्स पर बेचा जाएगा.

Lyf Flame 1 और Lyf Wind 6 स्मार्टफोन बेहतरीन कॉलिंग और वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के लिए कई खास तकनीक से लैस हैं. इनमें VoLTE और एचडी वीडियो कॉलिंग के लिए VoWi-Fi दिया गया है. इसके अलावा इसमें मल्टी पार्टी वॉयर और एंड वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, वाई फाई कॉलिंग, हाई स्पीड इंटरनेट और कॉल स्विच जैसे खास फीचर्स दिए गए हैं.

Advertisement

4.5 इंच के FWVGA स्क्रीन वाले Lyf Flame 1 में 1.1 GHz का क्वालकॉल स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसी मेमोरी बढ़ा कर 32जीबी तक किया जा सकता है.

ड्यूल सिम सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड लॉलीपॉप दिया गया है . फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसकी बैट्री 2,250mAh की है.

Wind 6 की स्क्रीन 5 इंच की है और इसमें भी 1.5GHz का क्वॉलकॉस स्नैपड्रैगन प्रोसेर के साथ 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मेमोरी लगाई गई है. इस फोन का भी रियर और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का ही है. हालांकि इसकी बैट्री 2,250 mAh की है जो Flame 1 से ज्यादा बैकअप दे सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement