Advertisement

Lyf Wind 2: 6 इंच स्क्रीन, 2GB रैम, 2,850mAh बैट्री और 4G LTE सपोर्ट

रिलायंस रिटेल का नया 4G स्मार्टफोन Lyf Wind 2 लॉन्च हो गया है जिसकी कीमत 8,299 रुपये है. जानिए इसमें क्या है खास..

Lyf Wind 2 Lyf Wind 2
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

रिलायंस रिटेल ने 6 इंच स्क्रीन वाला स्मार्टफोन Lyf Wind 2 लॉन्च किया है. 4G LTE और VoLTE सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 8,299 रुपये है. तमाम Lyf स्मार्टफोन्स की तरह इसमें भी रिलायंस जियो के 4G इंटरनेट ऑफर्स दिए जाएंगे.

6 इंच एचडी स्क्रीन वाले इस फैबलेट में 1GHz मीडियाटेक क्वाडकोर प्रोसेसर और 2GB रैम के साथ 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसकी मेमोरी बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है.

Advertisement

एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है. इसमें 1 नैनो और एक साधारण सिम कार्ड लगा सकते हैं. फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.

इसकी बैट्री 2,850mAh की है और कंपनी का दावा है कि 4G नेटवर्क पर यह 9 घंटे की बैकअप और 190 घंटे का स्टैंडबाइ देगी. इसके अलावा 6 घंटे तक इसमें लगातार एचडी वीडियो देखें जा सकते हैं.

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE और VoLTE सहित वाईफाई, एफएम रेडियो, जीपीएस, ब्लूटूथ, ओटीजी और माइक्रो यूएसबी कनेक्टर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement