
कुछ खास डील्स की बात करें तो सैमसंग Galaxy S9 फिलहाल ऑफिशियल सैमसंग वेबसाइट पर 29,999 रुपये में उपलब्ध है. इसी तरह सैमसंग Galaxy Note 9 की कीमत 42,999 रुपये तक घटा दी गई है. साथ ही सैमसंग Frame TV की कीमत भी घटाकर 84,999 रुपये तक कर दी गई है. वियरेबल्स की बात करें तो Galaxy Watch के 46mm वेरिएंट को 23,990 रुपये में सेल किया जा रहा है.
सैमसंग द्वारा Galaxy Note 10 और इसके प्लस वेरिएंट पर एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है. साथ ही Galaxy M-सीरीज और Galaxy A-सीरीज फोन्स पर 10 प्रतिशत तक प्राइस कट भी किया गया है. हालांकि ये सीमित समय के लिए है. इन डील्स के सैमसंग द्वारा स्मार्टफोन्स पर 50 प्रतिशत तक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. वहीं ग्राहक स्मार्टवॉच रेंज पर 20 प्रतिशत डिस्काउंट, सैमसंग के UHD और HD TV रेंज पर 49 प्रतिशत तक डिस्काउंट और JBL ऑडियो ऐक्सेसरीज पर 61 प्रतिशत तक डिस्काउंट का लाभ ले सकते हैं.
सेल के दौरान सैमसंग दावारा SBI, HDFC बैंक, ICICI बैंक और Axis बैंक कार्ड्स से शॉपिंग करने पर 10 प्रतिशत कैशबैक भी दिया जा रहा है. वहीं ऐमेजॉन पे बैलेंस के जरिए शॉपिंग करने पर 1,500 रुपये तक कैशबैक भी मिलेगा. इन सबके अलावा MakeMyTrip बुकिंग पर 25 प्रतिशत तक डिस्काउंट और 10,000 रुपये तक Oyo वाउचर्स भी दिए जाएंगे. सैमसंग द्वारा सेल में स्मार्टफोन्स पर एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.