Advertisement

Samsung ब्लू फेस्ट सेल: स्मार्टफोन, स्पीकर, TV, स्मार्टवॉच पर उठाएं छूट का फायदा

सैमसंग द्वारा 26 अगस्त तक सैमसंग ब्लू फेस्ट 2019 सेल का आयोजन किया गया है. यहां जानें डील्स और ऑफर्स.

Samsung Galaxy M20 Samsung Galaxy M20
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

Samsung ने अपने ऑनलाइन स्टोर पर 'सैमसंग ब्लू फेस्ट 2019' का आयोजन किया है. यह सेल सोमवार 26 अगस्त तक जारी रहेगी. इस दौरान Galaxy M20 और Galaxy M30 स्मार्टफोन, Gear S3 Frontier स्मार्टवॉच, TV और Harman Kardon और JBL के ऑडियो डिवाइसेज पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. इसके अलावा इस ऑनगोइंग सेल में HDFC बैंक और Amazon पे पर कैशबैक ऑफर भी दिया जा रहा है.

Advertisement

सैमसंग के इस सेल के दौरान Galaxy M20 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वेरिएंट को 9,990 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. Galaxy M30 के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की बिक्री 13,990 रुपये में हो रही है. साथ ही आपको बता दें HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 5 प्रतिशत कैशबैक का भी लाभ दिया जाएगा.

Galaxy M सीरीज स्मार्टफोन्स के अलावा इस सेल में सैमसंग को Gear S3 Frontier लॉन्च वाली कीमत 28,500 रुपये की तुलना में 15,990 रुपये में सेल किया जा रहा है. वहीं इस साल की शुरुआत में 2,590 रुपये की कीमत में लॉन्च हुए Galaxy Fit e को 2,490 रुपये में सेल किया जा रहा है.

ऑडियो डिवाइसेज की बात करें तो JBL Go 2 ब्लूटूथ स्पीकर को 2,999 रुपये की जगह 2,063 रुपये में सेल किया जा रहा है. वहीं सेल के दौरान JBL Live200 BT को 2,180 रुपये की छूट के बाद 5,299 रुपये की जगह 3,119 रुपये में बेचा जा रहा है.

Advertisement

इसके अलावा सेल के दौरान सैमसंग द्वारा स्मार्ट 7-इन-1 32-इंच TV को 17,990 रुपये में सेल किया जा रहा है. इसी तरह सेल में कई Harman Kardon और JBL ऑडियो डिवाइसेज को 55 प्रतिशत तक की छूट के साथ सेल किया जा रहा है.

सैमसंग ब्लू फेस्ट सेल में Galaxy M सीरीज स्मार्टफोन्स को छोड़कर सारे प्रोडक्ट्स पर 1,500 रुपये तक Amazon पे कैशबैक दिया जा रहा है. साथ ही सेल में ग्राहकों को MakeMyTrip की ओर से 15,000 रुपये तक का वाउचर और Oyo की ओर से 10,000 रुपये तक का वाउचर दिया जा रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement