Advertisement

Samsung ब्लू फेस्ट सेल, सस्ते मिल रहे हैं स्मार्टफोन समेत कई प्रोडक्ट्स

भारत में सैमसंग Galaxy M10s समेत कंपनी के कई प्रोडक्ट्स पर ब्लू फेस्ट सेल के दौरान डिस्काउंट दिया जा रहा है. ये 6 दिवसीय सेल 19 नवंबर तक जारी रहेगी.

Galaxy Note 10 Plus Galaxy Note 10 Plus
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

  • सैमसंग की ब्लू फेस्ट सेल 19 नवंबर तक है जारी
  • स्मार्टफोन समेत ढेरों प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट

सैमसंग Galaxy M10s समेत कंपनी के कई प्रोडक्ट्स पर ब्लू फेस्ट सेल के दौरान डिस्काउंट दिया जा रहा है. ये 6 दिवसीय सेल 19 नवंबर तक जारी रहेगी. सेल के दौरान HDFC बैंक ग्राहकों को चुनिंदा स्मार्टफोन के साथ 10 प्रतिशत कैशबैक का भी लाभ मिलेगा. इसके आलावा कंपनी Galaxy S10 और Galaxy Note 10 सीरीज के साथ ऐक्सेसरीज और प्रोडक्ट्स खरीदने पर भी एडिशनल डिस्काउंट दे रही है. ये डिस्काउंट सैमसंग वायरलेस चार्जर, गैलेक्सी वॉट एक्टिव एंड स्ट्रैप कॉम्बो, AKG Y500 हेडसेट, गैलेक्सी फ्रेंड्स कवर, क्लियर व्यू कवर और Galaxy Tab S5e पर मिलेगा.

Advertisement

ब्लू फेस्ट सेल के तहत का आयोजन एक्सक्लूसिव तौर पर सैमसंग इंडिया ऑनलाइन स्टोर पर किया गया है. इस सेल में सैमसंग Galaxy M10s 8,999 रुपये की जगह 7,999 रुपये में उपलब्ध है. इसी तरह Galaxy Note 9 की बिक्री 42,999 रुपये और Galaxy S9 की बिक्री 29,999 रुपये में हो रही है. दोनों फोन्स को HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ खरीदने पर 7.5 प्रतिशत डिस्काउंट भी मिलेगा. साथ ही Galaxy Watch 42mm डिस्काउंट के बाद 19,990 रुपये में उपलब्ध है.   

सैमसंग के ब्लू फेस्ट सेल में स्मार्टफोन्स के अलावा स्मार्टवॉच पर 35 प्रतिशत तक डिस्काउंट, TV पर 50 प्रतिशत तक डिस्काउंट, हार्मन कार्डन ऑडियो प्रोडक्ट्स पर 55 प्रतिशत तक डिस्काउंट और JBL ऑडियो प्रोडक्ट्स पर 55 प्रतिशत तक डिस्काउंट दिया जा रहा है. HDFC बैंक कार्ड्स यूजर्स चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर 10 प्रतिशत तक कैशबैक का भी लाभ ले सकते हैं. इसी तरह होम एप्लायंसेज पर HDFC बैंक, ICICI बैंक और Axis बैंक ग्राहक 10 प्रतिशत तक कैशबैक का फायदा उठा सकते हैं.  

Advertisement

ऑनलाइन सेल के साथ ही सैमसंग ने Galaxy S10 और Galaxy Note 10 सीरीज के साथ बंडल ऑफर की भी घोषणा की है. इसमें Galaxy Watch Active और Galaxy Tab S5e जैसे ऐक्सेसरीज और प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट मिलेगा. कंपनी के दावे के मुताबिक सैमसंग Galaxy S10, Galaxy S10+, Galaxy S10e, Galaxy Note 10, और Galaxy Note 10+ के साथ खरीदे जाने वाले कई प्रोडक्ट्स पर 32 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिलेगा. ये बंडल ऑफर 30 नवंबर तक वैलिड है. ये सैमसंग ऑनलाइन स्टोर के साथ ही सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर पर भी अप्लाई होगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement