Advertisement

सैमसंग ने लॉन्च किया 256GB का MicroSD कार्ड, 55 हजार तस्वीरें कर सकेंगे स्टोर

सैमसंग ने 256GB का माइक्रो एसडी कार्ड लॉन्च किया है. इससे पहले बाजार में 200GB तक के ही माइक्रो एसडी कार्ड उपलब्ध थे.

Samsung Evo Plus 256GB Samsung Evo Plus 256GB
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2016,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST

साउथ कोरिया की टेक्नॉलोजी दिग्गज सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने 256GB के माइक्रो एसडी कार्ड का ऐलान किया है. अभी तक सैनडिस्क सबसे ज्यादा 200GB स्टोरेज वाला माइक्रो एसडी कार्ड की बिक्री करती थी जिसे मार्च में लॉन्च किया गया था.

सैमसंग के 256GB के इस Evo Plus माइक्रो एसडी कार्ड की रीडिंग/राइटिंग स्पीड क्रमशः 95MB/s और 90MB/s है. इस कार्ड में 55,200 फोटोज, 12 घंटे तक के 4K वीडियो और 33घंटे तक की फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग को स्टोर किया जा सकता है. आपको बता दें कि इसमें 25,500 से ज्यादा गाने रखे जा सकते हैं.

Advertisement

इस कार्ड के साथ यूजर्स को 10 साल की लिमिटेड वारंटी दी जाएगी और जून से इसे 50 देशों में बेचा जाएगा. इसकी कीमत $249 (लगभग 16,670 रुपये) है. गौरतलब है कि इस कीमत में आप 1TB के दो एक्सटर्नल हार्ड डिस्क खरीद सकते हैं. लेकिन यह माइक्रो एसडी कार्ड है इसलिए इसकी कीमत ज्यादा है.

इस मेमोरी कार्ड में V-NAND यूज किया गया है. कंपनी का दावा है कि यह वॉटरप्रूफ, टेंप्रेचर प्रूफ, एक्सरे प्रूफ और मैग्नेटिक फील्ड प्रूफ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement