
फेस्टिव सीजन के तहत सैमसंग ने अपने कई प्रोडक्ट्स पर सेल का ऐलान किया है. भारत में इन दिनों स्मार्ट टीवी का क्रेज बढ़ रहा है और मार्केट में अब कई नई कंपनियां भी हैं. पहले टीवी मार्केट में सैमसंग, सोनी और एलजी सबसे ज्यादा पॉपुलर थे, लेकिन अब शाओमी के स्मार्ट टीवी के बाद से मार्केट में बदलाव हुआ है.
सैमसंग ने QLED TV पर फेस्टिव ऑफर के तहत गिफ्ट्स देने का भी ऐलान किया है. इसके साथ ही रेफ्रिज्रेटर, माइक्रोवेव ओवन, डिजिटल इनवर्टर, एयर कंडीशन्स और वॉशिंग मशीन जैसे प्रोडक्ट्स भी सस्ते मिलेंगे. कंपनी के मुताबिक अगर आपके पास Axis, HDFC, RBL और ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड्स हैं तो आपको 15% का एडिशनल डिस्काउंट दिया जाएगा.
यह ऑफर 30 अक्टूबर तक के लिए वैलिड है. कंपनी ने कहा है कि Samsung QLED TV खरीदने वाले यूजर्स को Galaxy S10 दिया जाएगा जिसकी कीमत 61,900 रुपये है. हालांकि ये चुनिंदा मॉडल्स के लिए है. इसके अलावा Galaxy A50 भी मिलेगा जो अलग अलग टीवी मॉडल्स को खरीदने पर है.
चुनिंदा 4K UHD TV की खरीदारी पर यूजर्स को 17,990 रुपये का Galaxy M30 दिया जाएगा. इसके अलावा Google Home Mini भी मिलेगा जिसकी कीमत 4,999 रुपये है. Samsung AddWash वॉशिंग मशीन के मॉडल्स खरीदने पर 23 लीटर का माइक्रोवेव अवन फ्री मिलेगा.
Samsung Microwave Ovens की खरीदारी पर कस्टमर्स बोरोसिल का सेट मिलेगा. कंपनी डिजिटल इंटवर्टर एसी के लिए फ्री इंस्टॉलेशन और मोटर की 12 साल तक की वॉरंटी दे रही है.
Samsung की इस सेल में कंपनी Zero डाउन पेमेंट और EMI का भी ऑप्शन रखा है. चुनिंदा रेफ्रिज्रेटर के लिए 20 महीने तक की इंस्टॉलमेंट फिक्स की जा सकती है.