Advertisement

Samsung फोल्डेबल डिस्प्ले स्मार्टफोन: जानिए, इसकी 5 खास बातें

सैमसंग ने फोल्डेबल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन की नींव रख दी है. कंपनी ने प्रोटोटाइप दिखाया है और जल्द ही इसका प्रोडक्शन शुरू हो सकता है. लेकिन क्या सफल हो पाएगा फिलहाल यह सबसे बड़ा सवाल है.

 Infinity Flex Display Infinity Flex Display
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

कई साल से सैमसंग के फोल्डेबल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन बनने की रिपोर्ट्स आ रही थीं. अब आखिरकार कंपनी ने इससे पर्दा हटाया और इनफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले डिवाइस पेश किया. इसे हाईब्रिड फोल्डेबल टैबलेट या स्मार्टफोन कह सकते हैं. फिलहाल ये साफ नहीं है कि यह मार्केट में कब आएगा और इसकी बिक्री कब से शुरू होगी. कीमत क्या होगी और कितने वेरिएंट होंगे ये भी साफ नहीं है.

Advertisement

डेवेलपर कॉन्फ्रेंस के दौरान सैमसंग ने इससे जुड़ी कुछ जानकारियां दी हैं. हालांकि कई चीजें अब भी कंपनी ने नहीं बताए हैं. कंपनी ने डिस्प्ले पर फोकस किया है और आने वाले समय में इससे जुड़ी और भी जानकारियां शेयर की जा सकती हैं. सैमसंग के मुताबिक आने महीनों में इसका प्रोडक्शन शुरू होगा. हालांकि कंपनी ने यह भी नहीं बाताया है कि प्रोडक्शन सिर्फ फ्लेक्स डिस्प्ले का होगा या फिर स्मार्टफोन का.

ये हैं पांच बड़ी बातें जो आपको जाननी चाहिए

1.    इसकी मुख्य डिस्प्ले 7.3 इंच की है जो फोन को अनफोल्ड करने पर दिखेगी. ऐस्पेक्ट रेश्यो 4.2:3 का है.

2.    इसकी कवर डिस्प्ले जो आपको डिवाइस फोल्ड होने पर दिखेगी वो 4.58 इंच की है जिसका ऐस्पेक्ट रेशेयो 21:9 का है. डिस्प्ले पैनल के तौर पर AMOLED का यूज किया गया है जो कंपनी की खासियत भी है.

Advertisement

3.    इस डिवाइस में आप एक साथ तीन ऐप चला सकेंगे. यह स्मार्टफोन कंपनी के खास यूजर इंटरफेस OneUI पप चलेगा जिसे मल्टिपल स्क्रीन के लिए डिजाइन किया गया है. अगर आप छोटी स्क्रीन पर एक ऐप ओपन करते हैं और फोन को अनफोल्ड करते हैं तो वो ऐप बड़ी स्क्रीन पर खुद से चला जाएगा.

4.    गूगल के मुताबिक कंपनी इस स्मार्टफोन में ऐप्स ठीक से काम करें, इसके लिए सैमसंग के साथ मिल कर काम कर रही है. बैटरी बैकअप के बारे में कंपनी का कहना है कि यह गैलेक्सी स्मार्टफोन्स की तरह ही बैकअप देगा.

5.    मार्केट में आने से पहले कंपनी इसे डेवेलपर्स को देना चाहती है ताकि उनसे फीडबैक लिया जा सके. कंपनी ने कहा है कि छोटी स्क्रीन क्विक ऐक्सेस और इंटरऐक्शन के लिए ऑप्टिमाइज किया गया है. डिवाइस खुलने यानी अनफोल्ड होने पर कवर डिस्प्ले ब्लैक हो जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement