Advertisement

Samsung Galaxy A21s का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानें क़ीमत और फ़ीचर्स

Samsung ने अपने मौजूदा Galaxy A21s का एक नया वेरिएंट भारत में लॉन्च किया है. इस वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है.

Galaxy A21s Galaxy A21s
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 09 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST
  • Samsung Galaxy A21s का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च हो चुका है.
  • Galaxy A21s में चार रियर कैमरे और 5,000mAh की बैटरी दी गई है.

साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung ने अपने Galaxy A21s का एक नया वेरिएंट लॉन्च किया है. नए वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है.

ग़ौरतलब है कि भारत में Galaxy A21s को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया था. इसकी क़ीमत 14,999 रुपये है. नए वेरिएंट की क़ीमत कंपनी ने 17,499 रुपये रखी है.

Advertisement

Galaxy A21s का नया वेरिएंट सिल्वर, ब्लैक और ब्लू कलर वेरिएंट में मिलेगा. 4GB रैम वेरिएंट पहले की ही क़ीमत पर मिलता रहेगा. मेमोरी और रैम के अलावा इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स में बदलाव नहीं किया गया हैं.

Galaxy A21s फ़ीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Galaxy A21s में 6.5 इंच की एचडी प्लस Infinity O डिस्प्ले दी गई है. इसमें LCD पैनल का यूज किया गया है और ऐस्पेक्ट रेश्यो 20:9 की है.

Galaxy A21s में Exynos 850 प्रोसेसर दिया गया है और ये Android 10 बेस्ड One UI 2.0 पर चलता है. इस स्मार्टफ़ोन की बैटरी 5,000mAh की है और इसके साथ 15W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.

Galaxy A21s में चार रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है, दूसरा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड लेंस है, तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है, जबकि चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है.

Advertisement

Galaxy A21s में सेल्फ़ी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ़्रंट सेंसर दिया गया है. इस फ़ोन में 3.5mm जैक के साथ रियर माउंटेड फ़िंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement