
सैमसंग के Galaxy A30 स्मार्टफोन का एक नया वेरिएंट लॉन्च हुआ है. Galaxy A30 का ये वेरिएंट White कलर का है और इसे भारत में पेश किया गया है.आपको बता दें कि इससे पहले कंपनी Galaxy A30 को ब्लू, रेड और ब्लैक कलर वेरिएंट्स में लॉन्च किया था. हालांकि इस कलर वेरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
सैमसंग ने हाल के दिनों में Galaxy A सिरीज के की स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. इनमें Galaxy A10, Galaxy A20, Galaxy A30, Galaxy A40, Galaxy A70 और Galaxy A2 Core शामिल है.
Samsung Galaxy A30 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की बात करें तो इसमें कोई बदलाव नहीं किए गए है. इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. यह फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है और इसमें ऑक्टाकोर Exynos 7904 प्रॉसेसर दिया गया है और इममें 4GB रैम है. यह स्मार्टफओन Android 9 Pie पर बेस्ड OneUI दिया गया है.
फोटॉग्रफी के लिए Galaxy A30 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. एक लेंस 16 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा 5 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फोन की बैटरी 4000mAh की बैटरी दी गई है. इसके साथ 15W का फास्ट चार्जर भी और इसमें USB Typce C भी है.