Advertisement

सैमसंग के Galaxy A30s, M10s और A50s फोन जल्द हो सकते हैं लॉन्च

सैमसंग ने हाल ही में Galaxy A10s को लॉन्च किया था. अब कंपनी Galaxy M10s, Galaxy A30s और Galaxy A50s को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.

Photo For Representation Photo For Representation
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 10:33 AM IST

Galaxy A और M सीरीज में ढेरों स्मार्टफोन्स लॉन्च करने के बाद कंपनी अब इनके 'S' वेरिएंट्स पर काम कर रही है. सैमसंग ने हाल ही में Galaxy A10s को लॉन्च किया था. अब कंपनी Galaxy M10s, Galaxy A30s और Galaxy A50s को लॉन्च कर सकती है. सैमसंग S मॉडल्स में मेन मॉडल की तुलना में थोड़े कम बदलाव ही कर सकती है, ऐसा Galaxy A10s में देखा भी गया है.

Advertisement

SM-M107F/DS, SM-A307FN/DS और SM-A507FN/DS मॉडल नंबर वाले तीनों अपकमिंग स्मार्टफोन्स Galaxy M10s, Galaxy, A30s और Galaxy A50s को पहले ही Wi-Fi सर्टिफिकेशन मिल चुका है. ये तीनों फोन्स एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएंगे.

फिलहाल 'S' वेरिएंट्स के बारे में थोड़ी कम ही जानकारी मिली है. Galaxy A30s 3GB रैम और ऑक्टा-कोर Exynos 7885 प्रोसेसर के साथ आ सकता है. दूसरे फोन्स में भी बेहतर रैम और बेहतर कैमरा मिल सकता है.

फिलहाल सैमसंग की ओर से इन फोन्स के संदर्भ में आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है. हालांकि ये उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द ही इन डिवाइसेज को लॉन्च कर सकती है. क्योंकि कंपनी ने हाल ही में Galaxy A10s को लॉन्च कर दिया है. ये पहला 'S' अपग्रेडेड वेरिएंट है.

Samsung Galaxy A10s में 720x1520 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 6.2-इंच HD+ TFT इफिनिटी-V डिस्प्ले दिया गया है. इस डिवाइस में 2GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ 2GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही यहां कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया भी जा सकता है.

Advertisement

ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड OneUI पर चलता है. जहां तक कैमरे की बात है तो इसके रियर में डुअल-कैमरा सेटअप दिया गया है. यहां प्राइमरी कैमरा 13MP का है और सेकेंडरी कैमरा 2MP का है. वहीं यहां f/2.0 अपर्चर के साथ 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement