Advertisement

Samsung Galaxy A60 की जानकारियां लीक, मिलेगा ट्रिपल रियर कैमरा

Samsung Galaxy A60 : ये स्मार्टफोन भी जल्द ही मार्केट में दस्तक दे सकता है, क्योंकि इसकी जानकारियां सामने आ रही हैं.

Galaxy A30,A50 Galaxy A30,A50
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST

साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ने सबसे पहले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान Galaxy A30 और Galaxy A50 शोकेस किया. इसे भारत में भी इसे पेश किया गया और अब Galaxy A सिरीज के दूसरे स्मार्टफोन भी कतार में हैं. रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy A40 और A70 भी आने वाले हैं. लेकिन एक नए स्मार्टफोन Galaxy A60 के बारे में कुछ जानकारियां सामने आ रही हैं.

Advertisement

Galaxy A60 के स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन लीक हुए हैं. इसके मुताबिक इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले होगी और इसमें भी Infinity U डिस्प्ले है. इस स्मार्टफोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा होगा जैसे Galaxy A50 में है. हालांकि यह A50 से कई चीजों में अलग भी होगा.

ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप की बात करें तो पहला लेंस – 32 मेगापिक्सल का होगा, दूसरा 5 मेगापिक्सल का जबकि तीसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस होगा. सेल्फी के लिए इसमें भी 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है.

Samsung Galaxy A60 यहां SM6150 चिपसेट के साथ लिस्टेड है जो Snapdragon 675 का कोडनेम भी है. बताया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन दो मेमोरी वेरिएंट में आ सकता है. एक में 6GB रैम होगा, जबकि दूसरे वेरिएंट में 8GB रैम होगा. दोनों की इंटर्नल मेमोरी 128GB होने की उम्मीद है. इस स्मार्टफोन में 3D ग्लास बैक पैनल होगा जैसा Galaxy A50 में दिया गया है.

स्पेक्स शीट के मुताबिक इस डिवाइस में 4,500mAh की बैटरी होगी. हालांकि लॉन्च के बारे में कंपनी की तरफ से फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन यहां बताया गया है कि यह लॉन्च 19 अप्रैल को ही होगा. इसे भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement