Advertisement

Samsung इस नए 5G फोन पर कर रहा है काम, 2020 में हो सकता है लॉन्च

सैमसंग कथित तौर पर चीनी बाजार के लिए 5G सपोर्ट वाले एक नए Galaxy A-सीरीज पर काम कर रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक इसका मॉडल नंबर SM-A7160 होगा और इसे Galaxy A71 5G कहा जाएगा.

Photo For Representation Photo For Representation
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

  • 2020 में लॉन्च हो सकता है Galaxy A71
  • इस स्मार्टफोन को मिड-रेंज सेगमेंट में उतारा जाएगा
सैमसंग कथित तौर पर चीनी बाजार के लिए 5G सपोर्ट वाले एक नए Galaxy A-सीरीज पर काम कर रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक इसका मॉडल नंबर SM-A7160 होगा और इसे Galaxy A71 5G कहा जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन को मिड सेगमेंट में उतारा जाएगा और इसमें Exynos 980 प्रोसेसर मौजूद होगा. इस मिड रेंज प्रोसेसर से अपकमिंग 5G स्मार्टफोन की कीमत कम करने में मदद मिलेगी.

SamMobile की एक रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग चीन के लिए एक 5G स्मार्टफोन डेवलप कर रहा है, जिसका मॉडल नंबर SM-A7160 होगा. हालांकि फोन की ब्रांडिंग फिलहाल कंफर्म नहीं है. हो सकता है इसे चीन में सैमसंग Galaxy A71 5G के तौर पर उतारा जाए.

Advertisement

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि ग्लोबल मार्केट के लिए Galaxy A71 का मॉडल नंबर SM-A715F होगा. साथ ही सैमसंग जिस तरह से अपने फोन्स का मॉडल नंबर तय करता है उस लिहाज से इसके 5G वेरिएंट का मॉडल नंबर SM-A716B और चीनी 5G वेरिएंट का मॉडल नंबर SM-A7160 होना चाहिए. समझने के लिए देखें तो Galaxy Note 10+ 5G वेरिएंट का मॉडल नंबर  SM-N976B है और इसका चीनी वेरिएंट SM-N9760 वाले मॉडल नंबर के साथ आता है.

मिली जानकारी के मुताबिक इसे मिड-रेंज सेगमेंट में रखा जाएगा और इसमें Exynos 980 प्रोसेसर दिया जाएगा. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि सैमसंग Galaxy A71 में 128GB की इंटरनल मेमोरी भी दी जाएगी. फिलहाल इसकी लॉन्चिंग डेट और बाकी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. एक पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग Galaxy A71 को 2020 में लॉन्च किया जाएगा. हो सकता है इसकी लॉन्चिंग फरवरी या मार्च में की जाए. हो सकता है इसमें 48MP कैमरे के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप दिया जाए.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement