
सैमसंग Galaxy A90 लॉन्च करने की तैयारी में है. पिछले हफ्ते कुछ रिपोर्ट्स लीक हुई थीं, अब इन पर लगभग मुहर लग चुकी है. Galaxy A90 के बारे में अब जानकारियां आ रही हैं. रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy A90 के दो मॉडल्स होंगे – SM A905 इसका 4G वेरिएंट होगा. इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की स्क्रीन होगी और इसमें अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा.
Galaxy A90 के 4G वेरिएंट में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा. इनमें से एक 48 मेगापिक्सल का, दूसरा 12 मेगापिक्सल का और तीसरा 5 मेगापिक्सल का लेंस होगा.
Galaxy A90 के दूसरे वेरिएंट में भी 6.7 इंच की डिस्प्ले होगी, लेकिन इसमें 5G सपोर्ट होगा. इसमें भी ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा. यहां 48 मेगापिक्सल, 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का सेंसर होगा. खास बात ये है कि इसमें एक ऐसा फीचर दिया जाएगा जिसे Tilt OIS बताया जा रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy A90 के दोनों वेरिएंट्स में Qualcomm Snapdragon 855 प्रॉसेसर दिया जाएगा. यानी ये Galaxy A सिरीज के पहले स्मार्टफोन्स होंगे जिसमें फ्लैगशिप प्रॉसेसर दिया जाएगा. हाल ही में एक इवेंट के दौरान कंपनी ने कहा था कि सैमसंग स्मार्टफोन टेक्नॉलजी को फ्लैगशिप के लिए रोक कर नहीं रखती है और किसी भी बड़े फीचर्स को अपने किसी स्मार्टफोन्स में दे सकती है.
सैमसंग इंडिया के डेवेलपमेंट के बारे में बात करें तो कंपनी ने कल यानी 25 जून को भारत में दो फिटनेस बैंड और एक Galaxy Watch Active लॉन्च की है.