Advertisement

Samsung ने कम की इस शानदार स्मार्टफोन की कीमत

खबर आई है कि Galaxy C9 Pro की कीमत कम हो गई है. ग्राहक भारत में Galaxy C9 Pro को 36,900 रुपये की जगह 31,900 रुपये में खरीद सकते हैं.

Samsung Galaxy C9 Pro Samsung Galaxy C9 Pro
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2017,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

इस साल की शुरुआत में ही Samsung ने Galaxy C9 Pro को लॉन्च किया था. ये कंपनी का पहला स्मार्टफोन था जिसमें 6GB रैम दिया गया था. कंपनी ने इसकी कीमत 36,900 रुपये रखी थी. बता दें इसे सबसे पहले पिछले साल अक्टूबर में चीन में लॉन्च किया गया था. अब खबर आई है कि इस स्मार्टफोन की कीमत कम हो गई है.

Advertisement

यानी ग्राहक भारत में Galaxy C9 Pro को 36,900 रुपये की जगह 31,900 रुपये में खरीद सकते हैं. इच्छुक इसे सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर और फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे. हालांकि साउथ कोरियन कंपनी ने कोई देश के लिए कोई आधिकारिक घोषणा नहीं कि लेकिन कंपनी के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर से स्मार्टफोन की कीमत गुप्त रूप से 5000 रुपये कम कर दी गई.

बाकी इस स्मार्टफोन की खूबियों की बात करें तो डुअल सिम वाला Galaxy C9 Pro 4G इनेबल्ड है और आउट-ऑफ-द-बॉक्स एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर काम करेगा. इसमें 6 इंच का सुपर एचडी अमोल्ड डिस्प्ले है. वहीं फोन ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 653 SOC प्रोसेसर के साथ आएगा.

फोटोग्राफी पसंद लोगों के लिए फोन में फ्रंट और रियर दोनों में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है जिसमें f/1.9 का अपर्चर और डुअल LED फ्लैश है. C9 Pro का इंटरनल स्टोरेज 64 GB का है जिसे कार्ड की सहायता से 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Advertisement

Galaxy C9 Pro में होम बटन पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4000mAh की बैटरी दी गई है. क्नेक्टिविटी के लिए फोन में Bluetooth, GPS, Glonass,NFC, USB Type-C और 3.5mm का ऑडियो जैक दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement