Advertisement

Samsung का तीन कैमरे वाला स्मार्टफोन हुआ सस्ता, जानें नई कीमत

सैमसंग ने इस साल भारत में अपना एक नया मिड रेंज स्मार्टफोन Galaxy J7 Duo लॉन्च किया था. कंपनी ने अब इस स्मार्टफोन की कीमत घटकर 12,990 रुपये हो गई है. इस स्मार्टफोन की बड़ी खूबियों की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड ओरियो, ऐप रिपेयर फीचर बिक्सबी और रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है.

Galaxy J7 Duo Galaxy J7 Duo
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

Samsung Galaxy J7 Duo की कीमत भारत में कम कर दी गई है. इसे इस साल अप्रैल में 16,990 रुपये की कीमत में देश में लॉन्च किया गया था. अब इसकी कीमत घटकर 12,990 रुपये हो गई है. इस नई कीमत में ग्राहक इस स्मार्टफोन को अमेजन इंडिया की वेबसाइट और सैमसंग ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं.

बदली हुई कीमत सभी कलर ऑप्शन पर लागू होगी. ग्राहकों के लिए ये स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. इससे पहले भी इस स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की गई थी. तब इस स्मार्टफोन की कीमत घटकर 13,990 रुपये तक हो गई थी. बहरहाल ग्राहक इस स्मार्टफोन के साथ अमेजन फ्रीडम डे सेल का फायदा भी उठा सकते हैं. SBI क्रेडिट या डेबिट कार्ड होल्डर्स 10 प्रतिशत इंस्टैंट कैशबैक का लाभ ले सकते हैं. साथ ही यहां नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध है.  

Advertisement

Samsung Galaxy J7 Duo के स्पेसिफिकेशन्स

डु्अल सिम (माइक्रो) सपोर्ट वाले Samsung Galaxy J7 Duo एंड्रॉयड ओरियो पर चलता है. इसमें 5.5-इंच HD (720x1280 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 4GB रैम के साथ 1.6GHz की स्पीड वाला Exynos 7 सीरीज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद है.

कैमरे के सेक्शन की बात करें तो Galaxy J7 Duo के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का है वहीं दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. साथ ही इसमें फ्लैश में दिया गया है. वहीं इसके फ्रंट में LED फ्लैश और  f/1.9 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसका मेन कैमरा 30fps पर फुल-HD वीडियो (1080x1920 पिक्सल) रिकॉर्ड करने में सक्षम है.

साथ ही इसमें फेस अनलॉक, सेल्फी फोकस और ब्यूटी मोड जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 32GB की है जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G VoLTE, 802.11 a/b/g/n/ac (डुअल-बैंड 2.4GHz और 5GHz), ब्लूटूथ v4.2, GPS और Glonass सपोर्ट मौजूद है. इस स्मार्टफोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है. इसका वजन 174 ग्राम है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement