Advertisement

Samsung ने भारत में लॉन्च किए दो मिड रेंज बजट स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

Samsung ने नई दिल्ली में एक इवेंट के दौरान Galaxy J (2017) सीरीज के नए स्मार्टफोन Galaxy J7 Max और Galaxy J7 Pro को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन की कीमत क्रमश: 17,900 रुपये और 20,900 रुपये रखी है.

samsung Galaxy J7 Max, Galaxy J7 Pro samsung Galaxy J7 Max, Galaxy J7 Pro
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2017,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST

Samsung ने नई दिल्ली में एक इवेंट के दौरान Galaxy J (2017) सीरीज के नए स्मार्टफोन Galaxy J7 Max और Galaxy J7 Pro को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन की कीमत क्रमश: 17,900 रुपये और 20,900 रुपये रखी है. J7 Max 20 जून से ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो जाएगा, वहीं J7 Pro को मिड जुलाई में उपलब्ध कराया जाएगा.

Advertisement

दोनों ही स्मार्टफोन के साथ ग्राहकों को रिलायंस जियो का 120GB डेटा एक्सट्रा दिया जाएगा. बैटरी की बात करें तो J7 Max में 3,300 MmAh की बैटरी दी गई है तो J7 Pro में 3,600 mAh की बैटरी ग्राहकों को मिलेगी.

कैमरे के सेक्शन की बात करें तो दोनों ही स्मार्टफोन के रियर में f/1.7 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और फ्रंट में भी 13 मेगापिक्सल का ही कैमरा दिया गया है लेकिन f/1.9 अपर्चर है. J7 Max में यूजर्स को 5.7 इंच FHD डिस्प्ले मिलेगा और J7 Pro में 5.5 FHD डिस्प्ले दिया गया है. खास बात ये है कि दोनों ही स्मार्टफोन के साथ डिजिटल पेमेंट के लिए सैमसंग पे भी मौजूद है.

Samsung ने इन दोनों स्मार्टफोन के साथ एक खास तरह का सोशल कैमरा ऐप दिया है, जिसकी मदद से आप फोटो क्लिक करते ही सीधे इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Galaxy J7 Pro आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रायड 7.0 नूगट पर चलेगा. इसमें 3GB रैम के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 1.6GHz की स्पीड वाला ऑक्टा-कोर Exynos 7870 प्रोसेसर दिया जाएगा. दूसरी तरफ Galaxy J7 Max में MediaTek चिपसेट के साथ 4GB रैम के साथ 32GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement