
सैमसंग ने हाल ही में कुछ स्मार्टफोन्स की कीमतें कम की हैं. हाल के दिनों में सैमसंग Galaxy M और Galaxy A सिरीज के स्मार्टफोन्स लगातार लॉन्च कर रहा है. कंपनी अब Galaxy M20 और Galaxy M10 सस्ते में बेच रही है. Amazon Summer सेल में इन दोनों स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट मिल रहा है. Galaxy M30 की बिक्री 4 मई को दोपहर 12 बजे से होगी.
Galaxy M20 की असल कीमत 10,990 रुपये है. सेल में इस स्मार्टफोन को आप 9,990 रुपये में ही खरीद सकेंगे. यह कीमत बेस वेरिएंट के लिए है जिसमें 3GB रैम के साथ 32GB की इंटर्नल मेमोरी दी गई है. दूसरे वेरिएंट में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. यह वेरिएंट 11,990 रुपये में मिलेगा. जबकि इस वेरिएंट की असल कीमत 12,990 रुपये है.
गौरतलब है कि Galaxy M20 ओपन सेल में मिलेगा यानी ऐमेजॉन समर सेल के दौरान कभी भी इसे खरीद पाएंगे. इसे खरीदने के लिए आपको फ्लैश सेल करने का इंतजार नहीं करना होगा. यह स्मार्टफोन कई मायनों में खास है. हमने इस स्मार्टफोन को यूज किया है और बता सकते हैं कि इसमे दी गई Infinity V डिस्प्ले कमाल की है. इस स्मार्टफोन में Exynos 7904 चिपसेट दिया गया है.
Galaxy M30 पर कोई डिस्काउंट नहीं मिल रहा है. इसलिए इसकी यह 14,990 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मिलेगा. इस स्मार्टफोन में Infinity U डिस्प्ले के साथ ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं. खास बात ये है कि इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.