Advertisement

Samsung Galaxy M10-M20 भारत में आज होंगे लॉन्च, ये हो सकती है कीमत

Samsung Galaxy M10 M20 India launch सैमसंग आज भारत में दो नए बजट स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने जा रहा है. जानें क्या होगा खास.

Samsung Galaxy M Samsung Galaxy M
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:11 AM IST

सैमसंग आज अपने गैलेक्सी M सीरीज की लॉन्चिंग करने वाला है. कंपनी इस नए सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन्स Galaxy M10 और M20 को उतारने की तैयारी में है. भारत पहला देश है जहां नए Galaxy M फोन्स की लॉन्चिंग सैमसंग द्वारा की जा रही है. ये बजट स्मार्टफोन्स होंगे. इन स्मार्टफोन्स की चर्चा पिछले काफी दिनों से हो रही है क्योंकि ये सैमसंग के पहले स्मार्टफोन होंगे जिनमें इनफिनिटी-V वाटरड्रॉप डिस्प्ले दिया जाएगा.

Advertisement

Galaxy M10 और M20 अमेजन इंडिया की साइट पर एक्सक्लूसिव रूप से उतारे जाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक इन्हें आज शाम 6 बजे के बाद ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उतारा जाएगा. साथ ही इन्हें सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध कराए जाने की पूरी उम्मीद है. हमारी सहयोगी वेबसाइट इंडिया टुडे टेक को सूत्रों ने बताया था कि Galaxy M10 की शुरुआती कीमत 8,990 रुपये और Galaxy M20 की शुरुआती कीमत 12,990 रुपये होगी. हालांकि वास्तविक कीमत की जानकारी इन स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग के बाद ही सामने आ पाएगी.   

टिप्सटर ईशान अग्रवाल के मुताबिक सैमसंग के इन दोनों मॉडलों के दो वेरिएंट उतारे जाएंगे. Galaxy M10 को 2GB + 16GB वेरिएंट और 3GB + 32GB वेरिएंट में उतारा जाएगा. इनकी कीमत क्रमश: 7,990 रुपये और 8,990 रुपये हो सकती है. वहीं M20 के 3GB + 32GB वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपये और 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपये हो सकती है.

Advertisement

Galaxy M फोन्स की तस्वीरें कई बार लीक्स में सामने आईं हैं. साथ ही बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी ने भी इन स्मार्टफोन्स का प्रोमो वीडियो पोस्ट किया था. इस प्रोमो वीडियो से साफ हो रहा था कि दो एक तरह के डिजाइन वाले स्मार्टफोन्स सैमसंग लॉन्च करने वाला है. कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि इस स्मार्टफोन का बैक पैनल प्लास्टिक का होगा, क्योंकि ये बजट स्मार्टफोन्स होंगे. Galaxy M20 रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा, वहीं M10 में केवल फेस अनलॉक दिए जाने की उम्मीद है.  

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, Galaxy M10 में 6.2-इंच HD+ डिस्प्ले और Galaxy M20 में FHD+ रिजोल्यूशन के साथ 6.3-इंच स्क्रीन दिया जाएगा. Galaxy M10 में 1.6GHz Exynos 7870 चिपसेट मिलेगा, वहीं M20 1.8GHz Exynos 7904 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement