
चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने हाल ही में एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन Redmi 7A लॉन्च किया है. इसकी शुरुआती कीमत 5,999 रुपये है. सैमसंग ने कुछ समय पहले से M सीरीज की शुरुआत की है और इस सीरीज के चार स्मार्टफोन्स मिलते हैं. इनमें सबसे सस्ता Galaxy M10 है.
इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 7,999 रुपये है. इससे पहले की आप ये सोचें की ये दोनों स्मार्टफोन्स अलग सेग्मेंट के हैं और इसे कंपेयर नहीं किया जा सकता, आपको बता दें कि Redmi 7A के टॉप वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है.
सैमसंग की वेबसाइट से Samsung Galaxy M10 के 3GB रैम और 32GB मेमोरी वेरिएंट को आप 7,999 रुपये में खरीद सकते हैं. Redmi 7A, जिसकी ऑफिशियल कीमत 6,999 रुपये है, फिलहाल फ्लिपकार्ट पर आउट ऑफ स्टॉक है. इस वेरिएंट में आपको 2GB रैम के साथ 32GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है.
Galaxy M10 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यहां आपको डुअल कैमरा, 6.2 इंच की एचडी प्लस Infinity V डिस्प्ले मिलती है. डिस्प्ले में वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 3400mAh की है. सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. कैमरा सेटअप की बात करें तो रियर में 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं.
Galaxy M10 में 3GB रैम के साथ 32GB की स्टोरेज है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं. ये स्मार्टफोन Android बेस्ड Samsung के कस्मटम ओएस पर चलता है. स्क्रीन रेश्यो की बात करें तो ये 90% की है.
Xiaomi Redmi 7A के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यहां आपको Qualcomm Snapdragon 439 प्रॉसेसर मिलता है. इस डिवाइस में 2GB रैम के साथ 32GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले 5.45 इंच की है और ये एचडी प्लस है. डिस्प्ले में नॉच नहीं है और बेजल्स दिए गए हैं.
Redmi 7A में सिंगल रियर कैमरा है 12 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 4,000mAh की है.
मैने इन दोनों स्मार्टफोन्स को यूज किया है. सेग्मेंट के हिसाब से Redmi 7A अच्छा फोन जरूर है, लेकिन इसकी डिस्प्ले प्रभावी नहीं है. जबकि अगर आप 2,000 रुपये ज्यादा लगाते हैं तो इतने में आपको एक बेहतरीन डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा और अच्छी डिजाइन वाला स्मार्टफोन मिलता है. इस फोन की डिस्प्ले प्रीमियम लगती है और बेजल कम होने की वजह से पहली नजर में शायद ही कोई ये कह पाए कि इसकी कीमत 7999 रुपये है. हाल ही में इस स्मार्टफोन को सस्ता किया गया था और ये 6,999 रुपये का मिल रहा था, लेकिन फिर से कंपनी ने इसकी कीमत बढ़ा दी है.