Advertisement

7,000mAh की बैटरी और क्वॉड रियर कैमरा सेअटप वाले Galaxy M51 के फुल स्पेसिफिकेशन्स यहां पढ़ें

Samsung Galaxy M51 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस नए फोन की सबसे खास बात ये है कि इसमें 7,000mAh की काफी बड़ी बैटरी दी गई है.

Samsung Galaxy M51 Samsung Galaxy M51
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST
  • इसकी बैटरी 7,000mAh की है
  • इसमें क्वॉड रियर कैमरा सेटअप है
  • इसका फ्रंट कैमरा 32MP का है

Samsung Galaxy M51 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस नए फोन की सबसे खास बात ये है कि इसमें 7,000mAh की काफी बड़ी बैटरी दी गई है. आइए जानते हैं इसके सारे स्पेसिफिकेशन्स और बाकी बातें.

कीमत और वेरिएंट्स- इसके 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये और 8GB रैम वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये रखी गई है.

Advertisement

कलर ऑप्शन- ग्राहक इसे इलेक्ट्रिक ब्लू और सेलेस्टियल ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.

सेल- इसकी पहली सेल 18 सितंबर को दोपहर 12 बजे से होगी. ग्राहक इसे सैमसंग की वेबसाइट के अलावा ऐमेजॉन इंडिया से खरीद पाएंगे.

ऑफर- HDFC बैंक कार्ड यूज करने वाले ग्राहकों को इस फोन को ऐमेजॉन पर 18 से 20 सितंबर के बीच खरीदने पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.

सिम- डुअल-सिम (नैनो).

सॉफ्टवेयर- एंड्रॉयड 10 बेस्ड One UI Core 2.1.

डिस्प्ले- कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ 6.7-इंच फुल-HD+ सुपर AMOLED प्लस इनफिनिटी O डिस्प्ले.

प्रोसेसर- ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर.

रैम- 8GB तक

स्टोरेज- 128GB तक (कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया भी जा सकता है).

रियर कैमरा- इसके रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 5MP मैक्रो कैमरा और 5MP डेप्थ सेंसर दिया गया है.

Advertisement

फ्रंट कैमरा- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा मौजूद है.

फिंगरप्रिंट सेंसर- साइड माउंटेड.

बैटरी- 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,000mAh की बैटरी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement