Advertisement

Samsung Galaxy Note 10+ Review: क्या ये बेस्ट एंड्रॉयड स्मार्टफोन है?

Samsung Galaxy Note 10+  एक बेहतरीन स्मार्टफोन (फैबलेट) है. पिछली बार के मुकाबले इस बार कंपनी ने काफी कुछ इसमें अलग दिया है. डिजाइन  से लेकर नए S Pen तक. जानिए इस रिव्यू में. 

Samsung Galaxy Note 10+ Samsung Galaxy Note 10+
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST

Samsung Galaxy Note 10+ एक ऐसा स्मार्टफोन है, जिसे आप किसी स्मार्टफोन से बढ़ कर यूज कर सकते हैं. काफी संभावनाएं हैं. ये नोट सीरीज है और इसमें दिए गए S Pen में कंपनी ने इस बार कई नए फीचर्स ऐड किए हैं, जो ग्राउंडब्रेकिंग है. फोन की डिस्प्ले शानदार है और फिलहाल इससे बेटर डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन आपको शायद मार्केट में न मिलें.

Advertisement

इस रिव्यू में आप Galaxy Note 10+ के बारे में टेक्निकैलिटी से हट कर वो बातें पढ़ेंगे, जो एक आम इंसान किसी फोन को खरीदने के समय जानना चाहता है. हमारा ये रिव्यू हमारे रीडर्स के लिए है, ताकि वो फोन खरीदने से पहले ये समझ सकें कि फोन असल जिंदगी में काम कैसे करता है. आपको कई रिव्यू मिलेंगे, जिनमें इतनी टैक्निकैलिटी देखने को मिलेगी जिसे देख कर आप अपना सिर पकड़ सकते हैं. बहरहाल ये रहा सबसे भरोसेमंद रिव्यू – Samsung Galaxy Note 10+ का. 

डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी  

Galaxy Note 10 Plus को कुछ समय के लिए मैंने प्राइमरी फोन की तरह यूज किया है. इस फोन में दिया गया स्टाइल्स यानी S Pen वाकई बेहतरीन है. एयर जेस्चर के जरिए आप दूर से ही अपने फोन को कई तरह से कंट्रोल कर सकते हैं. फोटोज स्वाइप करने हों या कैमरा ऐक्टिवेट करना हो इन सब के लिए एस पेन यूज कर सकते हैं.

Advertisement

Galaxy Note 10 डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी के मामले में इप्रेसिव है. फोन की डिस्प्ले काफी बड़ी है, फोन पावरफुल है और बैटरी भी बड़ी है, लेकिन फिर भी ये फोन भारी नहीं है. फ्रंट में सिर्फ स्क्रीन और सेल्फी कैमरे के लिए पंचहोल मिलेगा. बेजल्स न के बराबर हैं. लेकिन थोड़ा चिन जरूर दिया गया है. Galaxy Note 10 की बॉडी सॉलिड है और ये अपनी कीमत को जस्टिफाई करती है. प्रीमियम एंड्रॉयड स्मार्टफोन में नंबर-1 पर इसे रखा जा सकता है.

रियर पैनल की बात करें तो कैमरा प्लेसमेंट अच्छा है. आज कल कंपनियां अच्छा कैमरा तो देती हैं, लेकिन कैमरा प्लेसमेंट की वजह से पूरा बैक डिजाइन खराब हो जाता है. Galaxy Note 10 के साथ ऐसा बिल्कुल नहीं है. कैमरा प्लेसमेंट सही है और इसके बगल में डुअल एलईडी फ्लैश है.  

एक हाथ से फोन यूज करना मुश्किल है, क्योंकि फोन की डिस्प्ले काफी बड़ी है और ये नोट सीरीज की खासियत भी है.

Galaxy Note  10 Plus की डिस्प्ले 6.8 इंच की AMOLED है. स्क्रीन HDR10+ रेटेड है. असल जिंदगी में ये डिस्प्ले आपको काफी पसंद आने वाली है. काफी पहले से प्रीमियम स्मार्टफोन में सैमसंग के डिस्प्ले का जवाब नहीं है. ब्राइट, कलरफुल, फ्लूइड – या फिर व्यूइंग ऐंगल की बात कर लें ये डिस्प्ले हर तरह से प्रभावित करती है. गेमिंग, वीडियोज, फोटोज या फिर वीडियोग्राफी हर मामले में इसके डिस्प्ले में आपको रियल कलर्स दिखते हैं.

Advertisement

इस OLED  पैनल को विविड मोड में चलाएंगे तो जाहिर है बेहतर रिजल्ट मिलेगा. iPhone XS Max के मुकाबले मुझे Note 10+ की स्क्रीन ज्यादा बेहतर लगी.

Galaxy Note 10 Plus कैमरा परफॉर्मेंस

इस स्मार्टफोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं. तीन एक मॉड्यूल में हैं और चौथा कैमरा फ्लैश के बीच में है. इनमें से एक वाइड एंगल लेंस है और इस बार कंपनी ने अल्ट्रा वाइड कैमरा भी दिया है. वाइड ऐंगल कैमरा कमाल का है. फ्रेम में काफी चीजें एक साथ आती हैं, तमाम चीजें कवर होती हैं.

अल्ट्रा वाइड के मामले में कंपनी ने काफी बेहतर काम किया है, लेकिन ओवरऑल कैमरा एक्सपीरिएंस की बात करें तो इससे जितनी उम्मीद थी उस पर खरा नहीं उतरता है. ऐसा नहीं है कि इसका कैमरा खराब या है इससे तस्वीरें अच्छी नहीं आती हैं, लेकिन कुछ कमी है इसमें.

कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके लिए रियर में 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल, 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो और एक डेप्थ विजन कैमरा है. सेल्फी के लिए इसमें 10 मेगापिक्सल का पंचहोल कैमरा दिया गया है.

कैमरा ऐप यानी कैमरा इंटरफेस पहले जैसा ही है. चूंकि इस फोन में एस पेन है तो उसके लिए कुछ नए फीचर्स भी हैं. जैसा पहले भी बताया गया है कि अब कैमरा भी आप एस पेन के जेस्चर कंट्रोल से कंट्रोल कर सकते हैं. फीचर्स की बात करें तो यहां स्लो मो, सुपर स्लो मो, नाइट मोड, हाइपलैप्स, लाइव फोकस और फूड जैसे मोड्स दिए गए हैं. सीन ऑटो डिटेक्शन का भी फीचर है.

Advertisement

कैमरा परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें कई फीचर्स हैं और अच्छी फोटोज क्लिक होती हैं. लाइव फोकस अच्छा काम करता है और बैकग्राउंड और फोरग्राउंड की पहचान ठीक ठीक करता है. हालांकि इसमें और भी बेटर करने का स्कोप है. मैक्रो शॉट काफी बेहतरीन हैं और इसी तरह वाइड एंगल लेंस भी है. ये सभी अपना काम सटीक करते हैं. क्लिक की गई फोटोज में डीटेल्स होती हैं, फोटोज शार्प होती हैं. नाइट शॉट की बात करें तो Pixel 3 के लेवल का तो नहीं है, लेकिन ठीक ठाक है. फोटोज आ जाती हैं नाइट मोड में भी.

सेल्फी कैमरा कई लोगों को पसंद नहीं आया, लेकिन मुझे इसमें कोई खास दिक्कत नहीं दिखी. हालांकि इसमें दिए गए ब्यूटिफिकेशन फीचर फोटो को नकली बनाने का पूरा काम करते हैं. अगर किसी को फोटो की थोड़ी भी समझ है तो वो समझ जाएगा कि ये फोटो एडिटेड है या इसमें इफेक्ट्स दिए गए हैं.

सेल्फी कैमरा के लिए भी सॉफ्टवेयर बेस्ड पोर्ट्रेट मोड दिया गया है. कम रोशनी में भी अच्छी सेल्फी क्लिक की जा सकती हैं. लेकिन नॉयज काफी आएंगे जो सभी कैमरा की प्रॉब्लम है. सेल्फी कैमरा के लिए कोई फ्लैश नहीं है आपको स्क्रीन की लाइट पर ही निर्भर करना होगा. Zoom In माइक फीचर भी  सही काम करता है और वीडियो रिकॉर्डिंग के समय दूर की आवाज पास लगती है.  

Advertisement

वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो रियर कैमरे से आप 60 फ्रेम प्रति सेंकंड की रेट से 4K रिकॉर्ड कर सकते हैं. कैमरा आधारित एक फीचर है वो भी अच्छा काम करता है. किसी चीज के मेजरमेंट के लिए आप Quick Measure ऐप को यूज कर सकते हैं.

Samsung Galaxy Note +  परफॉर्मेंस

महंगा फोन है, सैमसंग का फ्लैगशिप है, प्रोडक्टिविटी के लिए खास है तो आम तौर पर लोगों को ये उम्मीद रहती ही है कि इसमें परफॉर्मेंस को लेकर कोई समझौता नहीं किया गया होगा. सैमसंग ने ऐसा ही किया है. परफॉर्मेंस के मामले में ये जबरदस्त है. काफी फास्ट है, स्मूद है, मल्टी टास्किंग के लिए इससे बेटर अभी कोई स्मार्टफोन नहीं है. ऐप स्विच करने या ऐप लोडिंग में कोई दिक्कत नहीं है. फोन लैग या हैंग नहीं करता है. कंपनी ने Android बेस्ड अपने कस्टम यूजर इंटरफेस को पहले से बेहतर किया है. 

पबजी खेलने की कोशिश की मैने. आधे घंटे के बाद फोन गर्म होना शुरू हुआ. फिर बंद किया, फिर से पबजी स्टार्ट .. लेकिन अफसोस पबजी के दौरान लगातार फोन गर्म होता है. ऐसा नहीं होना चाहिए. हालांकि दूसरे हेवी ऐप्स के साथ कई ऐप्स यूज कर लें फोन गर्म नहीं होता. वीडियोज देखने में भी गर्म नहीं होता है.

Advertisement

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में Exynos 9825 चिपसेट है जो 7nm बेस्ड है. इस प्रोसेसर को परफॉर्मेंस के लिए खास माना जाता है. मैंने जो डिवाइस रिव्यू किया है इसमें 8GB रैम के साथ 256GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. हम ज्यादा टेक्निकैलिटी में न जाते हुए आपके बता दें कि फोन का परफॉर्मेंस शानदार है और ये आपको कतई निराश नहीं करेगा.

अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर को और फास्ट होना चाहिए. मैंने ज्यादातर बार पिन यूज किया है, क्योंकि ये उतना फास्ट नहीं है. कंपनी को इस तरफ ध्यान देना चाहिए.

बैटरी बैकअप

इसकी बैटरी 4300mAh की है. पूरे दिन का बैकअप आराम से मिलेगा अगर आप मिक्स्ड यूज करते हैं तो. ऑलवेज ऑन डिस्प्ले, एज लाइटिंग यूज करके भी इतनी बैकअप आप निकाल सकते हैं. हेवी यूज करने पर शाम होने तक बैटरी खत्म होने लगेगी. इसके साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है जो बढ़िया है. वायरलेस चार्जिंग और पावर शेयर का भी फीचर है. अगर आपके पास कोई वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट वाला स्मार्टफोन या स्मार्ट वॉच है तो इसे आप इस फोन के पीछे रख कर चार्ज कर सकते हैं. iPhone X को चार्ज करके टेस्ट किया है, चार्जिंग ज्यादा स्लो नहीं है और ठीक ठाक चार्ज हो जाता है.

Advertisement

क्या आपको ये फोन खरीदना चाहिए?

अगर बजट इजाजत देता है तो इस फोन को आप खरीद सकते हैं. सिर्फ कैमरा परफॉर्मेंस के लिए फोन खरीद रहे हैं तो ये फोन आपके लिए नहीं है. अच्छी डिस्प्ले, बेहतरीन परफॉर्मेंस और उम्दा डिजाइन वाला फोन चाहिए तो ये आपके लिए है.

आज तक टेक रेटिंग – 9/10

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement