Advertisement

Galaxy Note 8 के साथ पेश किया जा सकता है ये खास गैजेट, Apple को मिलेगी टक्कर

दक्षिण कोरियाई टेक्नोलॉडी दिग्गज सैमसंग अपने आने वाले Galaxy Note 8 डिवाइस को वायरलेस ईयरप्लग्स के बिना ही बाजार में उतार सकती है. ये ईयरप्लग्स ऐपल के वायरलेस एयरपॉड्स के जैसे हैं जो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंट्स असिस्टेंट 'Bixby' से लैस हैं.

सैमसंग सैमसंग
साकेत सिंह बघेल/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 8:35 PM IST

दक्षिण कोरियाई टेक्नोलॉजी दिग्गज सैमसंग अपने आने वाले Galaxy Note 8 डिवाइस को वायरलेस ईयरप्लग्स के साथ बाजार में उतार सकती है. ये ईयरप्लग्स ऐपल के वायरलेस एयरपॉड्स के जैसे हैं जो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंट्स असिस्टेंट 'Bixby' से लैस हैं.

कोरियाई मीडिया ईटीन्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये ईयरफोन नॉयज कैंसलिंग टेक्नॉलजी से लैस हैं और उम्मीद है कि ये Galaxy S8 और Galaxy S8 Plus के साथ काम करेंगे.

Advertisement

सैमसंग के बारे में यह चर्चा भी है कि वह Bixby स्पीकर पर भी काम कर रही है, हालांकि यह दावा किया जा रहा है कि उन योजनाओं को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है.

इस महीने की शुरुआत में जारी की गई सॉफ्टवेयर अपडेट में अमेरिका में Bixby वॉयस असिस्टेंट का अंग्रेजी बोलने वाला वर्जन जारी कर दिया गया है.

चर्चा है कि सैमसंग अपनी अगली फ्लैगशिप Galaxy Note 8 डिवाइस को सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी ऐपल से टक्कर लेने के लिए सितम्बर में लॉन्च करेगी. चर्चा ये भी है कि Galaxy Note 8 की कीमत 900 डॉलर होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement