Advertisement

Samsung की सबसे पावरफुल स्मार्टफोन सीरीज बिक्री के लिए उपलब्ध, अभी लेने पर ढेरों ऑफर

Samsung Galaxy S22 Series और Samsung Tab S8 Series को भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है. इसे खरीदने पर कंपनी अभी बंपर डिस्काउंट भी दे रही है.

Samsung Galaxy S22 Series Samsung Galaxy S22 Series
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST
  • हाल में लॉन्च हुआ था Galaxy S22 स्मार्टफोन
  • कंपनी की सबसे पावरफुल सीरीज है Galaxy S22

Samsung ने  कुछ समय पहले Galaxy S22 सीरीज को भारत में लॉन्च किया था. इस सीरीज में Samsung Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra शामिल हैं. अब इसे सेल के लिए देश में उपलब्ध करवा दिया गया है. इसके साथ Galaxy Tab S8 सीरीज को भी उपलब्ध करवा दिया गया है.

Samsung Galaxy S22 सीरीज के साथ अभी डिस्काउंट भी कस्टमर्स को ऑफर कर रहा है. Samsung Galaxy S22 के किसी मॉडल को खरीदने पर बैंक ऑफर और बंडल ऑफर्स दिए जा रहे हैं. जिसमें इस सीरीज के स्मार्टफोन साथ Galaxy Buds 2 और Galaxy Watch 4 को खरीदने पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:- Galaxy S22 Ultra First Impression: कैसा है सैमसंग का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन?

Samsung Galaxy S22 सीरीज को भारत में by Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है. ये नए स्मार्टफोन्स Android 12 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करते हैं. ये कंपनी की अबतक की सबसे पावरफुल स्मार्टफोन सीरीज है. 

कीमत और उपलब्धता

इस सीरीज को ई-कॉमर्स साइट Amazon, Samsung.com के अलावा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है. Samsung Galaxy S22 की कीमत 72,999 रुपये से शुरू होती है जबकि Galaxy S22+ की कीमत 84,999 रुपये से शुरू होती है. Samsung Galaxy S22 Ultra की कीमत 1,09,999 रुपये से शुरू होती है. 

सेल ऑफर

ऑफर्स की बात करें तो Samsung Galaxy S22 और Galaxy S22+ पर एडिशनल एक्सचेंज डिस्काउंट या 8000 रुपये तक का कैशबैक HDFC Bank से खरीदने पर दिया जा रहा है. 11,999 रुपये के Galaxy Buds 2 को स्मार्टफोन से साथ खरीदने पर आपको केवल 2,999 रुपये खर्च करने होंगे. 

Advertisement

Galaxy S22 Ultra को खरीदने वाले कस्मटर्स को भी 8000 रुपये तक का एडिशनल एक्सचेंज डिस्काउंट या बैंक कैशबैक दिया जा रहा है. 26,999 रुपये वाली Galaxy Watch 4 स्मार्टवॉच को इस फोन के साथ केवल 2999 रुपये में खरीदा जा सकता है. ये ऑफर्स Samsung.com से खरीदने पर लागू होते हैं. इसी तरह के ऑफर्स Galaxy Tab S8 सीरीज पर भी दिए जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement