Advertisement

Samsung Galaxy S22 सीरीज की कीमत हुई लीक, इतना हो सकता है Ultra का प्राइस

Samsung Galaxy S22 सीरीज का प्राइस लीक हुआ है. इस सीरीज में ब्रांड तीन स्मार्टफोन Galaxy S22, Galaxy S22 Plus और Galaxy S22 Ultra लॉन्च कर सकता है. तीनों की स्मार्टफोन की कीमत लीक हो गई है.

Samsung Galaxy S22 Samsung Galaxy S22
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:59 AM IST
  • Samsung Galaxy S22 सीरीज की कीमत लीक
  • अगले महीने लॉन्च होने वाली है सीरीज
  • सीरीज में तीन स्मार्टफोन- S22, S22 Plus और S22 Ultra

Samsung अगले महीने यानी फरवरी में अपनी नेक्स्ट फ्लैगशिप सीरीज लॉन्च करने वाला है. कंपनी ने Galaxy S22 सीरीज की लॉन्चिंग पहले ही कंफर्म कर दी है. रिपोर्ट्स की मानें तो 9 फरवरी को ब्रांड इस सीरीज को लॉन्च करेगा. इसके बाद से स्मार्टफोन सीरीज से जुड़ी नई-नई डिटेल्स सामने आने लगी हैं. यूरोपीय प्राइस के बाद अपकमिंग स्मार्टफोन्स की अमेरिकी बाजार में कीमत लीक हुई है. 

Advertisement

कितनी होगी Samsung Galaxy S22 सीरीज की कीमत

रिपोर्ट्स की मानें तो Samsung Galaxy S22 की अमेरिकी बाजार में शुरुआती कीमत 899 डॉलर (लगभग 67 हजार रुपये) होगी. वहीं S22 Plus की शुरुआती कीमत 1099 डॉलर (लगभग 82 हजार रुपये) और Galaxy S22 Ultra की कीमत 1,299 डॉलर (लगभग 97 हजार रुपये) से शुरू होगी. लीक रिपोर्ट में स्मार्टफोन्स की शुरुआती कीमत ही बताई गई है. 

यूरोप में भी लीक हुई है कीमत

हालांकि, यूरोपीय बाजार में स्मार्टफोन के सभी वेरिएंट की कीमत लीक हुई है. लीक प्राइस को सही मानें तो अमेरिका में अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज की शुरुआती कीमत पिछली सीरीज के डिवाइसेस से 100 डॉलर ज्यादा है. ऐसे समय में जब सैमसंग को मार्केट में दूसरे ब्रांड्स से काफी टक्कर मिल रही है, यह देखना होगा कि कस्टमर्स इन डिवाइसेस को कैसा रिस्पॉन्स देते हैं. 

Advertisement

मिल सकते हैं कई नए फीचर्स

रिपोर्ट्स की मानें तो Samsung Galaxy S22 सीरीज में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इसका संकेत खुद कंपनी के प्रेसिडेंट Dr. TM Roh ने दिया है. अपकमिंग सीरीज में ब्रांड बेहतर कैमरा सेंसर, नया डिजाइन जैसे कई फैक्टर जोड़ सकता है. सैमसंग ने इस स्मार्टफोन सीरीज के कुछ फीचर्स को टीज किया है. सैमसंग की फ्लैगशिप सीरीज का सीधा मुकाबला Apple और Google जैसे ब्रांड से होगा. बता दें कि अमेरिका में Apple iPhone 13 Mini की कीमत 699 डॉलर से शुरू होती है, जबकि Google Pixel 6 की कीमत 599 डॉलर से होती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement