Advertisement

MWC 2018: सैमसंग Galaxy S9, S9 Plus लॉन्च, LIVE BLOG

सैमसंग आज अपने दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रहा है. इससे ठीक पहले नोकिया ने अपने पांच मोबाइल फोन्स लॉन्च किए हैं. हम इस लाइव ब्लॉग के जरिए इस इवेंट की तमाम जानकारियां आप तक  पहुंचा रहे हैं.

galaxy s9 leaked galaxy s9 leaked
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:55 PM IST

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के आगाज के साथ ही सैमसंग का इवेंट शुरू हो चुका है. सैमसंग के इस Unpacked नाम के इवेंट में कंपनी अपने दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Galaxy S9 और S9 Plus लॉन्च कर रही है. 

इस इवेंट की हर पल के अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. हम आपको सरल शब्दों में इस इवेंट की सभी बाते बताएंगे.

Advertisement

LIVE UPDATES

-- इवेंट खत्म हो चुका है. आज सैमसंग के दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Galaxy S9 और Galaxy S9 Plus लॉन्च कर दिए गए हैं. बने रहें हमारी वेबसाइट पर इन दोनों स्मार्टफोन के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी तमाम जानकारियाों के लिए.

--Galaxy S9 एंटरप्राइज एडिशन की भी उपलब्धता मार्च से ही शुरू होगी

-- मार्च के आखिर से इसकी बिक्री शुरू होगी. प्री ऑर्डर सैमसंग की वेबसाइट और रिटेल स्टोर के जरिए किया जा सकेगा

-- डीजे को एक बार फिर से स्टेज पर आ चुके हैं..

-- आने वाले समय में बिक्सबी को लेकर बड़ा ऐलान होगा

--  डेक्स सपोर्ट भी दिया गया है जिससे स्मार्टफोन को कंप्यूटर में ट्रांसफॉर्म कर सकते हैं

-- इस बार कंपनी ने सिक्योरिटी पर खासा फोकस किया है..

-- डेटा प्रोटेक्शन की बात की जा रही है...

Advertisement

-- इन स्मार्टफोन्स में फास्ट वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है..

-- एक टास्क से दूसरे में स्विच करना पहले से तेज है और इसे बेहतर भी किया गया है..

-- मल्टी टास्किंग को पहले से बेहतर किया गया है..

-- Galaxy S9, S9 Plus में पावरफुल चिपसेट दिया गया है.

-- Galaxy S9 में 5.8 इंच की डिस्प्ले है.  Galaxy S9 Plus में 6.2 इंच डिस्प्ले है. 

-- वर्चुअली मेकअप के लिए कंपनी ने कॉस्मेटिक कंपनियों के साथ पार्टनर्शिप की है. इसके जरिए ऑग्मेंटेड रियलिटी से  फेस स्कैन करके चेक किया जा सकता है.

-- Bixby के जरिए इस स्मरार्टफोन का कैमरा  ट्रांस्लेशन का भी काम करेगा

-- नए AR Emoji के तहत अपने चेहरे जैसा ही इमोजी बना सकते हैं

-- ऐपल ऐनिमोजी के तर्ज पर सैमसंग ने इस बार ऑग्मेंटेड रियलिटी इमोजी फीचर दिया है

--डुअल रियर कैमरा दिया गया है और लाइव फोकस का भी फीचर मिलेगा 

-- सुपर स्लो मोशन वीडियोज का मिलेगा ऑप्शन

-- स्लो मोशन वीडिया की क्लिप दिखाई जा रही है..

-- कैमरा के DRAM चिप लगाया गया है. यह 4 टाइम ज्यादा डेटा प्रोसेस कर सकता है. कम रौशनी में बेहतरीन फोटोग्राफी का दावा किया जा रहा है.

-- डुअल अपर्चर दिया गया है कैमरा में, डार्क और लाइट होने की स्थिति में यह ऑटोमैटिक काम करेगा. अपर्चर f/1.5 है

Advertisement

-- कैमरा के डेमो दिखाया जा रहा है

-- कैमरा के बारे में बात की जा रही है

-- ऑग्मेंटेड रियलिटी के जरिए कैमरे से किसी भी ऑब्जेक्ट को वर्चुअल स्मार्टफोन में तब्दील कर सकते हैं..

--फेशियल आईडी भी दिया गया है.

-- Galaxy S9, S9 में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.. कैमरा के नीचे है इस बार

-- हार्डवेयर के साथ कंपनी ने इस बार सॉफ्टवेयर के लिए ज्यादा काम किया है

-- Bixby पहले से बेहतर होगा

-- Galaxy S9 लॉन्च किया जा रहा है

-- वर्चुअल रियलिटी के बारे में बताया जा रहा है..

-- सैमसंग मोबाइल डिविजन के हेड डीजे को स्टेज पर पहुंच चुेक हैं

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement