Advertisement

सैमसंग ने लॉन्च किया इन डिस्प्ले फ्रंट कैमरे के साथ Galaxy A8s

डिस्प्ले के अंदर सेल्फी कैमरा और तीन रियर कैमरों के साथ सैमसंग ने अपना स्मार्टफोन लॉन्त कर दिया है.

Galaxy A8s Galaxy A8s
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST

साउथ कोरियन टेक्नॉलजी दिग्गज सैमसंग ने Infinity O डिस्प्ले के साथ Galaxy A8s लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी कैमरे के लिए होल दिया गया है. इसे इन डिस्प्ले सेल्फी कैमरा भी कहा जा रहा है. डिस्प्ले में न कोई नॉच है न ही कैमरे के लिए कोई स्पेस. इस स्मार्टफोन के रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं.

Advertisement

इस स्मार्टफोन के लिए चीन की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन शुरू चुका है. इसे दो मेमोरी वेरिएंट्स में खरीदा जा सकता है – 6GB रैम 128GB मेमोरी और 8GB रैम 128GB इंटरनल मेमोरी. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इससे 512GB तक बढ़ाया भी जा सकता है.

इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जिसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है. हालांकि राउंड एज से इसकी डिस्प्ले 6.2 इंच ही है. यह स्मार्टफोन भी ग्लास मेटल डिजाइन वाला है और 7.4mm पतला है.

फोटॉग्रफी के लिए इसके रियर में 24 मेगापिक्सल, 10 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के तीन रियर कैमरे दिए गए हैं. इन कैमरों में 24 मेगापिक्सल वाला लेंस लो लाइट के लिए है, जबकि 10 मेगापिक्सल 2X सपोर्ट करता है. इस स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया गया है. 

Advertisement

Galaxy A8s में Android Oreo 8.1 बेस्ड Experience UI 9.5 दिया गया है. इस स्मार्टफोन की बिक्री चीन में 20 दिसंबर से शुरू होगी. रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. भारत में कब मिलेगा इसकी कोई जानकारी नहीं है. इस स्मार्टफोन में 3.5mm हेडफोन जैक नहीं है और यह कंपनी का पहला ऐसा मिड रेंज डिवाइस है जिसमें कंपनी हेडफोन जैक नहीं दिया है.

आपको बता दें कि सैमसंग से ठीक पहले हुआवे की सब ब्रांड ऑनर ने इन डिस्प्ले सेल्फी कैमरा और 48 मेगापिक्सल रियर कैमरे के साथ Honor View 20 पेश कर दिया है. यानी अब दुनिया का इन डिस्प्ले सेल्फी कैमरा वाला स्मार्टफोन Honor का होगा. हाल ही में हुआवे के चीफ ने कहा है कि 2020 तक सैमसंग मोबाइल को पीछे छोड़ देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement