Advertisement

Samsung ने पेश किया Galaxy Bud, फोन पर रखने से होगा चार्ज

Samsung Galaxy Bud लॉन्च हो गया है, ये Apple के Air Pod को टक्कर देगा. इसकी कई खासियते हैं आप यहां जान सकते हैं.

Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST

यह वायरलेस इयर बड्स हैं जो ऐपल के AirPod को टक्कर देंगे. इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसे आप फोन के जरिए ही चार्ज कर सकते हैं. इसमे भी वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. Galaxy S10 स्मार्टफोन्स के साथ सैमसंग ने पावर शेयर फीचर दिया है. इसके जरिए ही इसे आप चार्ज कर सकेंगे. इसे फोन के बैक पर रखने से ये चार्ज होने लगेगा. फुल चार्ज करने में एक घंटे लगेंगे. इसमे यूएसबी टाइप सी सपोर्ट भी दिया गया है यानी आप इसमें टाइप सी केबल लगा कर भी चार्ज कर सकेंगे.

Advertisement

Galaxy Buds में ऑलवेज ऑन बिक्सबी का सपोर्ट है. यानी आप इससे कुछ भी पूछ सकते हैं ये आपके वर्चुअल असिस्टेंट की तरह काम करेगा. यह इयरबड 8 मार्च से मिलना शुरू होगा और अमेरिका में इसकी कीमत 130 डॉलर (लगभग  9228 रुपये) है.

बैटरी बैकअप की बात करें तो इस फुल चार्ज करके 6 घंटे तक लगातार यूज कर सकते हैं. बेहतर साउंड क्वॉलिटी के लिए इसमें AKG का सपोर्ट है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5 दिया गया है.

सिर्फ एक टैप करके बिक्सबी शुरू कर सकते हैं. अगर आप चाहें तो गूगल असिस्टेंट भी यूज कर सकते हैं. दूसरे वॉयस असिस्टेंट भी यूज कर सकते हैं. इसके जरिए कॉल्स, मैसेज सेंड, बैटरी चेक कर सकते हैं. इसमें ऐल्केसा भी यूज कर सकते हैं.

यह इयर बड – ब्लैक, वॉइट और यलो कलर वेरिएंट्स में मिलेंगे. म्यूजिक और बड कंट्रोल के लिए इसके ऊपर टैप सेंसिटिव स्पॉट्स हैं. इन्हें टैप करके आप इसे कंट्रोल कर सकते हैं. इसके साथ एक बॉक्स भी मिलेगा जिसमें आप इसे सेफ स्टोर कर सकते हैं.  यह भारत में कब आएगा और इसकी कीमत क्या होगी फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement