Advertisement

बाइक चलाने वालों के लिए खास स्मार्टफोन Galaxy J3 भारत में लॉन्च

सैमसंग ने 8,990 रुपये में भारत में Galaxy J3 (2016) लॉन्च किया है. इसमें बाइक सवारों के लिए खास फीचर दिया गया है.

Galaxy J3 (2016) Galaxy J3 (2016)
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST

साउथ कोरियन टेक दिग्गज सैमसंग ने भारत में Galaxy J3 (2016) लॉन्च किया है. इसकी कीमत 8,990 रुपये है और यह सिर्फ ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील पर मिलेगा. कंपनी के मुताबिक यह बाइकर्स के लिए खास है क्योंकि इसमें बाइकिंग और मोबिलिटी को साथ लाया गया है.

बाइक चलाने वालों के लिए दिया गया है S Bike Mode
सैमसंग के रिसर्च के मुताबिक इसके 70 फीसदी मोबाइल कस्टमर टू व्हीलर्स चलाते हैं और वो टेंशन फ्री राइड चाहते हैं. इसके लिए कंपनी की भारतीय रिसर्च और डेवलपमेंट टीम ने इस फोन में एक खास फीचर S Bike Mode दिया है. यह फीचर एनएफसी के जरिए चलेगा और कंपनी इस फोन के साथ NFC टैग भी देगी.

Advertisement

यह मोड यूजर को आराम से बाइक चलाने में मदद करेगा. राइडिंग के दौरान इनकमिंग कॉल म्यूट हो जाएगी और कॉलर को एक बाद में कॉल करने का मैसेज भेजा जाएगा. मैसेज को एडिट करके अपने मुताबिक सेट किया जा सकता है.

अगर कॉल करने वाला किसी इमरजेंसी में है तो वो 1 दबाकर आपको फिर से कॉल कर सकता है. ऐसा करने पर आपको फोन की रिंग अलग तरह की हो जाएगी ताकि आप इमरजेंसी समझकर फोन उठा सकें. हालांकि आप तब तक कॉल उठा नहीं सकेंगे जब तक आपने बाइक रोक न ली हो. क्योंकि इसमें मोशन सेंसर लगाया गया है.

स्पेसिफिकेशन्स
इस 5 इंच एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में 1.5GHz क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर के साथ 1.5GB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है. एंड्रॉयड 5.1 बेस्ड इस फोन में डुअल सिम और 4G सपोर्ट दिया गया है.

Advertisement

फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसकी बैट्री 2,600mAh की है और बाजार में यह तीन कलर ऑप्शन- गोल्ड, ब्लैक और व्हाइट में उपलब्ध होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement