Advertisement

सैमसंग ने लॉन्च किया फ्लैगशिप टैबलेट Galaxy Tab S6, जानें कीमत और फीचर्स

Samsung Galaxy Tab S6 भारत में लॉन्च हो चुका है. ये कंपनी का फ्लैगशिप टैबलेट है और इसमें डुअल कैमरा के साथ Snapdragon 855 प्रोसेसर दिया गया है.

Galaxy Tab S6 Galaxy Tab S6
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

  • Galaxy Tab S6 भारत में हुआ लॉन्च.
  • इस टैब में Snapdragon 855 प्रोसेसर दिया गया है.

Samsung ने भारत में तीन नए डिवाइस लॉन्च किए हैं. इनमें Galaxy Tab S6 भी शामिल है. Galaxy Tab S6 कंपनी का फ्लैगशिप टैबलेट है और इसमें Super AMOLED डिस्प्ले दी गई है.

Galaxy Tab S6 भारत में 59,990 रुपये में मिलेगा. इसकी बिक्री 11 अक्टूबर से शुरू हो रही है. इसे आप माउंटेन ग्रे और क्लाउड ब्लू कलर वेरिएंट्स में खरीद सकते हैं. शुरुआत मे एचडीएफसी बैंक डेबिट क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 5000 रुपये तक का कैशबैक दिया जाएगा. टैब के साथ कीबोर्ड अटैच कर सकते हं और और कंपनी कीबोर्ड कवर 5,499 रुपये में देगी. इसके साथ ऑफर के तौर पर 6 महीने के लिए YouTube प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा.

Advertisement

Samsung Galaxy Tab S6 स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग Galaxy Tab S6 में 10.5 इंच की Super AMOLED WQXGA डिस्प्ले है. बेजल काफी पतले हैं और ये टैब स्लीक है. इसमें 7nm ऑक्टाकोर Qualcomm Snapdragon 855 प्रोसेसर दिया गया है. इस टैब में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और फेस अनलॉक का भी सपोर्ट है.

इस टैबलेट में Quad स्पीकर्स दिए गए हैं और इसमें Dolby Atmos सपोर्ट है. इस टैब में 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है. इस टैब के साथ एस पेन भी दिया गया है जिसमें इनबिल्ट ब्लूटूथ है. इससे आप सेल्फी भी क्लिक कर सकते हैं.  यह टैबलेट काफी पतला है और इसकी थिकनेस 5.7mm की है. यह टैब हल्का है और ये 420gram का है.

Galaxy Tab S6 की बैटरी 7,040mAh की है और कंपनी का दावा है कि यह 15 घंटे तक का बैकअप देगी. इसमें डेक्स का सपोर्ट है जिसके तहत इसे आप कंप्यूटप की तरह भी यूज कर सकते हैं. कीबोर्ड अटैच करना काफी आसान है और इसके लिए चार पिन दिए गए हैं. इसे आसानी से लगाया जा सकता है.

Galaxy Tab S6 में डुअल रियर कैमरा दिया गया है. प्राइमरी 13 मेगापिक्सल का है दूसरा 5 मेगापिक्सल का है. वाइड एंगल शॉट भी ले सकते हैं. सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस टैब की इंटर्नल स्टोर 128GB की है और आप माइक्रो एसडी कार्ड लगा कर 1TB तक कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement