Advertisement

Galaxy S10 के तीन वेरिएंट आएंगे, डिस्प्ले के अंदर फिंगरप्रिंट स्कैनर!

हाल ही में एक रिपोर्ट आई है जिसमें कहा गया है कि Galaxy S10 में पांच कैमरे दिए जा सकते हैं यानी रियर में तीन कैमरे और फ्रंट में सेल्फी के लिए दो कैमरे. हालांकि इससे पहले हुआवे ने अपने स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.

Samsung Galaxy S9 Samsung Galaxy S9
Munzir Ahmad
  • ,
  • 17 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST

साउथ कोरियन टेक्नॉलॉजी दिग्गज सैमसंग के अगले फ्लैगशिप Galaxy S10 के तीन वेरिएंट आ सकते हैं. ऐसा मानना है कि मिंगशी कूओ का. ये अनालिस्ट हैं और iPhone को लेकर ये प्रेडिक्शन करते हैं और ज्यादातर बार इनका अनुमान सही होता है.

कुओ के मुताबिक Galaxy S10 तीन स्क्रीन साइज के साथ आएगा. इनमें 5.8 इंच, 6.0 इंच और 6.4 इंच का मॉडल होगा. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा है कि Galaxy S10 Plus में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा, जबकि iPhone फिर से अपनी 3D फेशियल रिकॉग्निशन लेकर आएगा. हालांकि स्टैंडर्ड फिंगरप्रिंट स्कैनर ही दिया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक Galaxy S10 में फिंगरप्रिंट स्कैनर की जगह बदली जाएगी.  

Advertisement

हाल ही में एक रिपोर्ट आई है जिसमें कहा गया है कि Galaxy S10 में पांच कैमरे दिए जा सकते हैं यानी रियर में तीन कैमरे और फ्रंट में सेल्फी के लिए दो कैमरे. हालांकि इससे पहले हुआवे ने अपने स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.

हालांकि अनालिस्ट ने ऐपल के लिए इस बार ऐसी ही प्रेडिक्शन की है. इनका कहना है कि इस बार ऐपल भी तीन iPhone लॉन्च करेगा और ये तीनों ही iPhone X जैसे लगेंगे. इसी रिपोर्ट पर एक खबर आई थी कि कंपनी iPhone X को बंद भी कर सकती है, क्योंकि जब बाजार में iPhone X जैसे दिखने वाले कई स्मार्टफोन होंगे तो iPhoneX की डिमांड में कमी आएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement