
साउथ कोरियन स्मार्टफोन मेकर सैमसंग ने एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. बिना किसी मीडिया जानकारी के इसे कंपनी चुपके से ही अपनी वेबसाइट पर दर्ज कर लिया है. यह स्मार्टफोन Galaxy J2 Pro 2018 है. यह एक बजट स्मार्टफोन है और यह तीन कलर वैरिएंट ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर में उपलब्ध है.
यह सैमसंग के वियतनाम की वेबसाइट पर उपलब्ध है. Galaxy J2 Pro 2018 में 5 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है. इसमें 1.4GHz क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है और कंपन ने 1.5GB रैम दिया है, जबकि Galaxy J2 Pro में 2GB रैम दिया गया था. इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB की है.
Galaxy J2 Por 2018 में कंपनी ने Android Nougat बेस्ड सैमसंग का कस्टम यूजर इंटरफेस दिया गया है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इस स्मार्टफोन में आप मेमोरी बढ़ा सकते हैं.
फोटोग्राफी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है . सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. खास बात ये है कि रियर और फ्रंट दोनों में एलईडी फ्लैश दिया गया है. इसकी बैटरी 2,600mAh की है और कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ और वाईफाई सहित स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. इसकी बैटरी और रिमूवेबल है और बैक पैनल भी बदला जा सकता है. वियतनाम की वेबसाइट पर दर्ज कीमत के मुताबिक यह लगभग 9 से 10 हजार रुपये के बीच होगा.
गौरतलब है कि इस स्मार्टफोन में 4G कनेक्टिविटी दी गई है और इसमें आप दो सिम लगा सकते हैं. सैमसंग ने मंगलवार को ही On7 Prime को अमेजॉन पर लिस्ट किया गया है. लेकिन साफ नहीं है इसकी बिक्री कब होगी.