Advertisement

Galaxy Note 7 की वजह से कंपनी पर बढ़ा दबाव, क्या Galaxy S8 होगा गेम चेंजर

सैमसंग Galaxy Note 7 के फटने की रिपोर्ट के बाद कंपनी अब डैमेज कंट्रोल के मोड में आना चाहती है. इसके लिए समय से पहले अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी चल रही है.

S8 Concept S8 Concept
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST

सैमसंग अब जलते Galaxy Note 7 से बचने के लिए अगले स्मार्टफोन के लिए तैयार है. रिपोर्ट्स के मुताबिक Galaxy Note 7 का प्रोडक्शन बंद कर दिया गया है. आपको बता दें कि Galaxy Note 7 के नए रिप्लेसमेंट में भी आग लग रही है जिससे लोगों को विश्वास कंपनी से खत्म हो रहा है. ऐसे में कंपनी अब अपना अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S8 जल्दी लॉन्च कर देगी.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक सैमसंग का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन यानी Galaxy S8 26 फरवरी को लॉन्च होगा. गौरतलब है फरवरी में ही बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस का आयोजन होता है जिसमें कंपनी अपना Unpacked इवेंट करेगी.

फिलहाल इस स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा तो नहीं पता, लेकिन ये साफ है कि इसमें कम बेजल वाली स्क्रीन होगी और होम बटन खत्म किया जा सकता है. दिलचस्प बात यह है कि इसका डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसिंग वाला होगा और कंपनी इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दे सकती है.

अगले साल क्वॉल्कॉम का फ्लैगशिप प्रोसेसर Snapdragon 830 लॉन्च हो रहा है तो जाहिर है हमेशा की तरह इस बार भी सैमसंग अपने Galaxy S8 के एक वैरिएंट में इस प्रोसोसर को रखेगी.

उम्मीद है इस साल के आखिर तक Galaxy S8 स्मार्टफोन्स की ज्यादा जानकारियां हमारे पास होंगी. फिलहला कंपनी Galaxy Note 7 के मामले में उलझती दिख रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement