Advertisement

सैमसंग के इन स्मार्टफोन्स की कीमतें कम हुईं

सैमसंग के कुछ स्मार्टफोन्स की कीमतें कम हुई हैं. इनमें बजट और मिड रेंज सेग्मेंट के स्मार्टफोन हैं. इससे पहले भी इनकी कीमतें कम हुई थीं.

Galaxy A6+ Galaxy A6+
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST

साउथ कोरियन टेक्नॉलॉजी कंपनी सैमसंग ने अपने कुछ स्मार्टफोन्स की कीमतें कम की है. इनमें मिड रेंज और बजट स्मार्टफोन्स शामिल हैं. Galaxy J8, Galaxy J4 और Galaxy J4 Prime की कीमतों में कटौती की गई है. मुंबई बेस्ड रिटेलर महेश टेलीकॉम ने इसकी सबसे पहले जानकरी दी है. हालांकि सैमसंग की तरफ से इस कटौती पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

Advertisement

Galaxy J8

यह स्मार्टफोन प्राइस कट के बाद अब 17,990 रुपये में मिल रहा है. इसे कंपनी ने 18,990 रुपये में लॉन्च किया था.

इस स्मार्टफोन में डुअल सिम (नैनो) सपोर्ट दिया गया है और ये एंड्रॉयड 8.0 ओरियो बेस्ड सैमसंग के कस्टम यूआई पर चलता है. इसमें 18.5:9 रेश्यो के साथ 6-इंच फुल-HD+ सुपर AMOLED 'इनफिनिटी डिस्प्ले' दिया गया है. इसमें 4GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर मौजूद है. इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB की है जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Galaxy J4

इस स्मार्टफोन को 9,990 रुपये में लॉन्च किया गया था. अब प्राइस कट होने के बाद इसे 8,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. फिलहाल ये साफ नहीं है कि इसके 3GB वेरिएंट की भी कीमत कम हुई है या नहीं.  

Advertisement

इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जिससे फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं. सेल्फी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 3,000mAh की है और कंपनी का दावा है कि ये 20 घंटे तक का बैकअप दे सकती है.  

Galaxy J7 Prime

कीमत घटने के बाद यह स्मार्टफोन 9,990 रुपये में उपलब्ध है.  5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले वाले इस समार्टफोन में 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो दिया गया है. इसमें 1.6GHz ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 3GB रैम और 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 256GB तक किया जा सकता है.

Galaxy A6 और Galaxy A6+

Galaxy A6 के दो मेमोरी वेरिएंट हैं – 32GB और 64GB इंटरनल मेमोरी. दोनों ही वेरिएंट की कीमतें कम हुई हैं और अब ये फोन क्रमशः 15,490 रुपये और 16990 रुपये में उपलब्ध हैं. आपको बता दें कि इससे पहले इनकी कीमत क्रमशः 21,990 रुपये और 22,990 रुपये थी. कीमत कम होने के बाद A6+ अब 21,990 रुपये में मिल रहा है.

Galaxy A6 में 5.6 इंच का एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. ये स्मार्टफोन दो मेमोरी वेरिएंट में उपलब्ध है. एक में 3GB रैम के साथ 32GB की मेमोरी है, जबकि इसके दसरे वेरिएंट में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसकी मेमोरी बढ़ाई जा सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement