Advertisement

US Military स्टैंडर्ड वाला है Galaxy S7 Active, 4,000 mAh की बैट्री

सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप Galaxy S7 का रफ एंड टफ वैरिएंट Galxy S7 Active लॉन्च किया है. जानिए इस स्मार्टफोन में क्या है खास.

Galaxy S7 Active Galaxy S7 Active
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2016,
  • अपडेटेड 11:14 AM IST

साउथ कोरियन टेक्नॉलोजी दिग्गज सैमसंग ने Galaxy S7 का टफ वैरिएंट Galaxy S7 Active लॉन्च किया है. इससे पहले भी कंपनी ने पुराने फ्लैगशिप S7 का Active वर्जन लॉन्च किया था.

गौरतलब है कि Galaxy S7 ग्लास मेटल का बना है, लेकिन इसे प्लासटिक और मेटल का बनाया गय है जो काफी ड्यूरेबल है. इसकी वजह से फोन की हाइट भी बढ़ी है. स्टैंडर्ड वैरिएंट से यह 2mm मोटा है. प्रोटेक्शन के लिए इसके स्क्रीन के ऊपर पॉलिकार्बोनेट लेयर दिया गय है जो स्क्रीन को शैटर रेजिसटेंस बनाता है.

Advertisement

यह फोन IP68 सर्टिफाइड है, यानी यह वॉटर और डस्ट प्रूफ है. कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन ने अमेरिकी मिलिट्री स्टैंडर्ड (MIL-STD) 810G का टेस्ट पास किया है. इसमें ज्यादा लाइट, कम तापमान, सॉल्ट, ह्यूमिडिटी और शॉक का कोई असर नहीं पड़ेगा.

स्पेसिफिकेशन इसके स्टैंडर्ड Galaxy S7 वाले ही हैं, लेकिन इसकी बैट्री 4,000mAh की है और इसमें सिक्योरिटी बेस्ड फीचर्स दिए गए हैं. इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है.

5.1 इंच सुपर एमोलेड क्वाड एचडी डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 4GB रैम दिया गया है. Galaxy S6 Active की तरह यह भी AT&T एक्जक्लूसिव होगा और सिर्फ अमेरिका में ही मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement