Advertisement

Galaxy Note7: भारतीय एयरलाइन्स से भी बैन हुआ, कंपनी को हुआ नुकसान

Galaxy Note7 में आग लगने के बाद सैमसंग की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं. कंपनी ने सभी कस्टमर्स से इस स्मार्टफोन को न यूज करने को कहा है.

चार्ज से निकालने के बाद कथित रूप से फटा Galaxy Note7 चार्ज से निकालने के बाद कथित रूप से फटा Galaxy Note7
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

Galaxy Note7, एक ऐसा स्मार्टफोन जो लॉन्च होने के साथ ही एक्सपर्ट्स और फैंस का फेवरेट बन गया. रिव्यू में इसे दुनिया का बेस्ट फैबलेट बताया गया. कोई भी रिव्यू ऐसा नहीं था जिसमें इसे खराब बताया गया. लेकिन अचानक से कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद सब गुड़ गोबर हो गया. रिपोर्ट आई की Galaxy Note7 में आग लग गई. इसके बाद इसकी बैट्री में आग लगने का सिलसिला नहीं थमा और लगातार कई जगहों से इसमें आग लगने की खबर आने लगी.

Advertisement

आनफानन में कंपनी ने दुनिया भर से 2.5 मिलनियन Galaxy Note7 वापस मंगाने का ऐलान किया. जिन्होंने पहले से खरीद लिया है उन्हें इसके बदले में नया स्मार्टफोन देने की बात कंपनी ने कही.

सैमसंग ने हाल ही में एक बयान जारी किया है. इसमें Galaxy Note7 के कस्टमर्स से इसे जल्द से जल्द स्विच ऑफ करने को कहा गया है. साथ ही उनसे यह भी कहा गया है कि इसे वापस कर दें इसके लिए उन्हें नया Galaxy Note7 दिया जाएगा.

इतना ही नहीं दुनिया की कई एयरलाइन्स ने पैसेंजर्स को इस स्मार्टफोन को लेकर यात्रा करने पर भी रोक लगा दी.

अब भारत में भी Galaxy Note7 को लेकर हवाई जहाज में यात्रा करने से बैन कर दिया गय है. सिविल एविएशन के डायरेक्टर जनरल ने कहा है कि सभी एयरलाइन्स को सेफ्टी मेजर्स के तहत कोई भी यात्री Samsung Galaxy Note7 मोबाइल फोन ऑन या चार्ज नहीं कर सकत है. इसे चेक्ड इन बैगेज में भी ले जाने की अनुमती नहीं होगी. यानी यात्री इसे ऑफ करके अपने साथ ले जा सकते हैं.

Advertisement

हालांकि फिलहाल भारत में Galaxy Note7 की बिक्री शुरू नहीं हुई है. जिस दिन यहां इसे लॉन्च होना था उससे एक दिन पहले आग लगने की खबर आई. इसके बाद भारत में इसका लॉन्च आगे बढ़ा दिया गया.

सैमसंग को इससे काफी नुकसान होने की खबर है और कंपनी इसके नए युनिट्स बना रही है. बताया जा रहा है कि बैट्री बदली जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक इसमें कंपनी के 1 बिलिनय तक का नुकसान होगा. इससे बड़ा नुकासन कंपनी की छवी का है, क्योंकि जब सैमसंग के सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन में ऐसी प्रॉब्लम आ रही है तो लोग इसे लेने से पहले दस बार जरूर सोचेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement