Advertisement

Samsung, Xiaomi और Realme लॉन्च करेंगे 64MP कैमरा वाला स्मार्टफोन

Samsung सहित शाओमी और रियलमी अब 64 Megapixel कैमरा वाले स्मार्टफोन लाने की तैयारी में हैं. क्या होंगे इसके फायदे, क्या कम रौशनी में भी बेहतरीन फोटॉग्रफी हो पाएगी?

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung अब 64 Megapixel कैमरा वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. चीनी कंपनी Realme ने भी ऐलान किया है कि कंपनी 64 Megapixel कैमरा वाला स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. इस स्मार्टफोन में Samsung 64MP ISOCLELL GW1 सेंसर का यूज किया जाएगा. दोनों ही कैमरे का सेंसर एक जैसा ही होगा. Realme ने इस बात की पुष्टि कर दी है, लेकिन अब तक सैमसंग ने कन्फर्म नहीं किया है.

Advertisement
टिप्स्टर आईस युनिवर्स ने दावा किया ह कि सैमसंग अक्टूबर में एक स्मार्टफोन लॉन्च करेगी जिसमें 64 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक ये स्मार्टफोन Galaxy A70s हो सकता है.  इस स्मार्टफोन को Galaxy A70s के विस्तार के दौर पर समझ सकते हैं.  

Galaxy A70 को 32 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया था. इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है और इसकी बैटरी 4,500mAh की है. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 675 प्रोसेसर दिया गया है.

Realme के अलावा चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने भी कहा है कि कंपनी 64 मेगापिक्सल कैमरा वाला स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. रिपोर्ट के मुताबिक शाओमी 7 अगस्त को ही एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. हालांकि ये लॉन्च भारत में नहीं, बल्कि चीन मे हो सकता है.

सैमसंग का ये 64 मेगापिक्सल सेंसर कम रौशनी में फोटॉग्रफी के लिए बेहतरीन साबित हो सकता है. इसमें कंपनी Tetracell टेक का यूज करेगी जिससे ब्राइट इमेज क्लिक की जा सकेगी. यानी 64 मेगापिक्सल कैमरे वाले स्मार्टफोन से लो लाइट में बेहतरीन तस्वीरों की उम्मीद की जा सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement