Advertisement

6,000 इमोजी वाला मैसेज कर रहा है WhatsApp क्रैश..!

रिसर्चर्स ने 6,000 इमोजी वाले एक खतरनाक व्हाट्सएप मैसेज ढूंढा है जो यूजर्स का व्हाट्सएप क्रैश कर देता है. इसके बाद यूजर्स को व्हाट्सएप के पूरे मैसेज और सेंडर को डिलीट करना होता है.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST

सिक्योरिटी डेवलपर्स ने व्हाट्सएप पर एक ऐसे मैसेज का पता लगाया है जो इस एप को क्रैश कर रहा है. इस एप में 6,000 इमोजी हैं जो कुछ समय के लिए स्मार्टफोन से व्हाट्सएप को पूरी तरह क्रैश कर देते हैं. रिसर्चर ने इसके लिए एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक मैसेज पूरे व्हाट्सएप को क्रैश कर सकता है.

Advertisement

सिक्योरिटी एक्सपर्ट के मुताबिक मैसेज पाने वाले को पूरी चैट डि‍लीट करना होता है साथ ही उसे भी अपने कॉन्टैक्ट से डीलिट करना होगा जिसने यह मैसेज भेजा है. उन्होंने कहा कि इस इमोजी बम को उन लोगों के लिए मददगार साबित हो सकता है जिन्होंने किसी को गलती से अभद्र मैसेज या फोटो सेंड कर दिया है. मैसेज सेंड करने का बाद वे इस इमोजी बम का यूज करके सबूत मिटा सकते हैं.

सिक्योरिटी एनालिस्ट ग्राहम क्लूले ने कहा, 'यह कोई गंभीर बग नहीं है फिर भी इससे यह जाहिर होता है कि व्हाट्सएप के डेवलपर्स व्हाटसएप मैसेज को सिक्योर करने के लिए कुछ खास नहीं कर रहे हैं.'

इस बग को ढूंढने वाले रिसर्चर भूयन का मानना है कि कंपनी इसे अपने अगले वर्जन में फिक्स कर लेगी. पिछले साल मई में एप्पल के iOS में एक बग पाया गया था जो मैसेज रिसीव होते ही फोन को क्रैश कर देता था. यह बग उसी पैटर्न पर काम करता है जो 6,000 इमोजी की मदद से रिसीवर का व्हाट्सएप क्रैश कर देता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement