Advertisement

मोबाइल या हेडफोन नहीं, कान में फिंगर टच करके कॉलिंग कर सकते हैं

ना हेडफोन की जरूरत न ही कॉल सुनने के लिए मोबाइल को कान तक ले जाने की जरूरत है. सिर्फ अपने फिंगर कान तक ले जाएं और आराम से बातचीत कर लें. इसके लिए आपको सिर्फ एक वॉच स्ट्रैप की जरूरत है.

sgnl sgnl
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

साउथ कोरियन स्टार्टअप Innomdle Lab ने एक स्मार्ट स्ट्रैप बनाया है जो कॉलिंग को आसान बनाता है. इसे कलाई पर पहन कर आप कॉल का जवाब अपने फिंगर टिप्स से दे सकते हैं. सिर्फ आपको अपना फिंगर कान तक ले जाना है और आप आराम से बात कर सकते हैं. इस स्टार्टअप का यह पहला प्रोडक्ट है जिसे Sgnl का नाम दिया गया है.

Advertisement

यह रिस्टबैंड स्ट्रैप आपकी फिंगर्स को फोन के रिसीवर में तब्दील कर देता है. इसे बैंड को सबसे पहले अपने स्मार्टफोन से पेयर करना होता है और इसे रिस्ट पर पहनना होगा. फोन के साथ पेयर करने के बाद मोबाइल में कॉल आने पर आप अपने फिंगर को कान के पास ले जाकर बातचीत कर सकते हैं.

इस डिवाइस में फिटनैस ट्रैकिंग फीचर भी है और आप इस वियरेबल में नोटिफिकेशन्स भी देख सकते हैं . इसे किसी आम रिस्ट वॉच या स्मार्ट वॉच के साथ मिला कर पहन सकते हैं. कंपनी के मुताबिक इसकी ऑडियो क्वॉलिटी अच्छी है और बात करने में ऐसा महसूस नहीं होता कि आप अपने फिंगर को कान पर लगा कर बात कर रहे हैं.

अगर ऐपल वॉच या सैमसंग गियर स्मार्ट वॉच यूज कर रहे हैं तो इसे इसकी स्ट्रैप में फिट कर सकते हैं. कॉल आने पर ये वाइब्रेट करता है और स्ट्रैप में दी गई की को प्रेस करना होता है. इसे प्रेस करके अपनी फिंगर कान के पास ले जाते हैं और आप बात करते हैं. ना तो स्मार्टफोन निकालने की जरूरत और नहीं इयरफोन लगाने की.

Advertisement

Signl के निर्माता Innomdle Lab का दावा है कि जैसे ही अपनी फिंगर कान तक ले जाते हैं तो न सिर्फ आपको कॉलर की आवाज सुनाई देती है, बल्कि बैकग्राउंड के नॉइज भी आपके कम सुनाई देते हैं.

इसकी बिक्री मार्च से शुरू हो सकती है, चूंकि यह किकस्टार्टर प्रोजेक्ट है इसलिए यह साफ नहीं की भारत में यह लॉन्च होगा या नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement