Advertisement

चीनी स्मार्टफोन ब्रांड्स का दबदबा, घरेलू बाजार में ही सिमट गईं देश की कंपनियां, सिर्फ 1 परसेंट है मार्केट शेयर

चीनी स्मार्टफोन ब्रांड्स का भारतीय बाजार में दबदबा कायम है. देसी ब्रांड्स लाख कोशिशों के बाद भी अपनी पकड़ मजबूत नहीं कर पा रहे हैं. आइए जानते हैं किस तरह से चीनी कंपनियों ने किया मार्केट पर कब्जा.

Smartphone Market In India Smartphone Market In India
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST
  • चीनी ब्रांड्स का भारतीय स्मार्टफोन बाजार में दबदबा
  • देसी ब्रांड्स का मार्केट शेयर 1 परसेंट पर सिमटा
  • भारत ही नहीं ग्लोबल मार्केट में भी चीनी कंपनियां दे रहीं टक्कर

चीनी स्मार्टफोन मैन्युफैक्चर्स ने भारतीय बाजार में अपनी धाक जमा ली है. आंकड़ों की मानें तो चीनी कंपनियां ना सिर्फ भारतीय बाजार बल्कि ग्लोबल मार्केट में भी हावी हैं. पिछले 6 सालों में भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड्स का मार्केट शेयर गिरकर 1 परसेंट पर पहुंच गया है, जबकि चीनी ब्रांड्स का वॉल्यूम और मार्केट शेयर 99 परसेट बढ़ा है. 

साल 2015 में भारतीय ब्रांड्स का मार्केट शेयर लगभग 68 फीसदी थी, जबकि चीनी ब्रांड्स सिर्फ 32 परसेंट पर ही सीमित थे. वैल्यू की बात करें तो चीनी फोन्स का भारत में 65 फीसदी मार्केट पर कब्जा है. हालांकि, Lava और Micromax जैसे भारतीय मैन्युफैक्चर्र्स ही नहीं बल्कि सैमसंग को भी चीनी ब्रांड्स से टक्कर मिल रही है. 

Advertisement

सैमसंग को भी मिल रही टक्कर

काउंटरपॉइंट की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले कुछ सालों में भारतीय स्मार्टफोन बाजार में सैमसंग की हिस्सेदारी 24 परसेंट से घटकर 17 परसेंट ही रह गई है. कुछ साल पहले तक सैमसंग का मिड रेंज से लेकर प्रीमियम सेगमेंट तक में दबदबा था, लेकिन आज वह भारतीय बाजार में शाओमी के बाद आता है. वहीं Realme और OnePlus जैसे ब्रांड्स तेजी से ऊपर आ रहे हैं. ग्लोबल मार्केट में सैमसंग की हिस्सेदारी अभी भी 20 परसेंट है. 

चीनी स्मार्टफोन ब्रांड्स ने कम कीमत में बेहतर स्पेसिफिकेशन्स वाले फोन्स ऑफर करके दूसरे प्लेयर्स को मार्केट से बाहर कर दिया है. हालांकि, इस गेम में उन्हें भी नुकसान हुआ है, लेकिन वह लगातार कम कीमत में हाई-स्पेक्स वाले डिवाइस ला रहे हैं. वित्त वर्ष 2020 में ओप्पो का घाटा लगभग 2 हजार करोड़ रुपये रहा, जबकि Vivo का घाटा 300 करोड़ रुपये रहा था.  

Advertisement

नहीं हुआ बॉयकॉट का असर 

चीन और भारत के बीच बॉर्डर पर तनाव के चलते लोगों ने चीनी ब्रांड्स को बॉयकॉट करना शुरू किया, लेकिन इसका ज्यादा फर्क इन कंपनियों पर नहीं पड़ा. Techarc की स्मार्टफोन ट्रेड रिपोर्ट के मुताबिक, अगर कुछ यूजर्स चीनी ब्रांड्स को बॉयकॉट भी करते हैं, तो उन्हें कोई दूसरा अल्टरनेटिव नहीं मिलेगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement