Advertisement

Smasher: Clean it Up - लॉकडाउन में बिना इंटरनेट के खेलें ये आसान एंड्रॉयड गेम

आम तौर पर मोबाइल गेमिंग के लिए आपको इंटरनेट और स्किल्स की जरूरत होती है. लेकिन ये ऐसा गेम है जिसे आप बिना इंटरनेट और स्किल के ही खेल सकते हैं.

Smasher: Clean it Up! Smasher: Clean it Up!
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

इंटरनेट न होने की वजह से मेरी मां थोड़ी परेशान थी. चूंकि उनके फ़ोन का इंटरनेट काम नहीं कर रहा था और न ही कोरोनावायरस महामारी की वजह से वो कहीं बाहर जा सकती थीं.

इस लॉकडाउन में भले ही घर के अंदर समय बिताने का मौक़ा मिला है, लेकिन ज़्यादा कुछ करने को नहीं है. या तो आप घर के काम करेंगे, किताबें पढ़ेंगे या फिर एक्सरसाइज़ करेंगे या गेम खेलेंगे जिसमें इंटरनेट की ज़रूरत ही न हो.

Advertisement

एंड्रॉयड और आईओएस पर ऐसे तो कई ऑफ़लाइन गेम्स मौजूद हैं, लेकिन अब तक इनमें से ज़्यादा बोरिंग हो चुके हैं, ख़ास कर मेरी मदर के लिए. इसलिए मैंने उन्हें नया गेम के बारे में बताया जो ऑफ़लाइन है और इसके लिए सिंपल इंट्रैक्शन स्किल्स की ज़रूरत होती है. ख़ास बात ये है कि ये शायद कोरोनावायरस महामारी के वक़्त सबसे रेलेवेंट भी है.

मैं यहां Smasher: Clean it Up गेम की बात कर रहा हूं. कुछ समय से मैं इस गेम को खेल रहा हूं. ये काफी सिंपल गेम है जिसमें एनिमेटेड कोरोनावायरस जैसे बग्स को मार कर प्वाइंट्स बटोरने होते हैं.

इस गेम में कोई मुश्किल नहीं है, क्योंकि इसमें पबजी या फोर्टनाइट जैसा हेवी ग्राफिक्स भी नहीं जिसके लिए प्रीमियम फोन की जरूरत होती है. इतना ही नहीं, इस गेम में कोई वेपन सिस्टम भी नहीं है जिससे सेलेक्ट करने में हासिल करने में कई बार मुश्किल होती है.

Advertisement

इस गेम को इंस्टॉल करना काफ़ी आसान है. गूगल प्ले स्टोर में जा कर Smasher: Clean it up लिख कर सर्च करना है और यहां से डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं. इस गेम के लिए डिवाइस परमिशन की भी जरूरत नहीं होती है, इसलिए आपको अपने फोन के डेटा प्राइवेसी को लेकर भी कोई चिंता नहीं करनी है.

इस गेम का बेस्ट पार्ट ये है कि इसके लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं होती है. इसलिए ये गेम बिना इंटरनेट के ही बोरियत हो दूर करने का एक बेहतरीन ऑप्शन है.

वेलकम स्क्रीन से ही आपको ये आईडिया हो जाएगा कि ये गेम किस बारे में. Smasher: Clean it Up में एक थीम जो डेडली बग्स को किल करने के लिए बनाया गया है. और हां, इसके लिए आपको रियल कोविड वरियर भी होने की जरूरत नहीं है. गेम में आप वर्चुअल कोरोना वायरस जैसे बग्स को किल कर सकते हैं. जब से मैने इस गेम को इंस्टॉल किया है तब से ही लगतार मैं स्क्रीन पर इन बग्स को किल कर रहा हूं.

इस गेम में सिर्फ फिंगर से टैप करके ही बग मारना नहीं होता, बल्कि यहां हैंड सैनिटाइजर और साबुन भी दिया गया है जिसे आप यूज कर सकते हैं. इन पर टैप करके आपको एडिशन रिज़ल्ट्स मिलेंगे. जैसे की अगर आप सैनिटाइजर पर टैप करेंगे तो कुछ देर के लिए कोरोनावायरस जैसे दिखने वाले ये बग रूक जाएंगे.

Advertisement

जब आप ये गेम शुरू करेंगे तो इसकी स्पीड कम होगी तो बग्स किल करने भी आसान होते हैं, इसलिए शायद आपको तब सैनिटाइजर की ज़रूरत न हो. लेकिन हैंड सैनिटाइजर एक साथ ही कई कोरोनावायरस जैसे दिखने वाले बग्स मारने में मदद करता है. मैं बस सैनिटाइजर पर टैप करके एक बार में कई बग्स मार सकता हूं.

साबुन पर टैप करते ही स्क्रीन पर दिख रहे कोरोनावायरस जैसे बग्स फट जाएंगे. ये फ़ीचर आपके लिए तब फ़ायदेमंद साबित होगा जब स्क्रीन पर काफ़ी ज़्यादा कोरोनावायरस जैसे बग्स दिखेंगे. हालाँकि सोप्स कुछ देरे तक ये गेम खेलने के बाद ही आपको दिखेगा.

मूल ये है कि आप इस गेम में जितना ज़्यादा से ज़्यादा बग्स को किल करें. अगर बग्स आपकी स्क्रीन के नीचे तक चले गए तो आप कॉर्नर में आप बढ़ते हुए टेंप्रेचर का साइन देख सकते हैं. ये दरअसल एक तरह का रिप्रेजेंटेशन भी है कि कैसे कोरोनावायरस ह्यूमन बॉडी पर अटैक करता है.

टेंप्रेचर बढ़ते ही आपकी लाइफ़ इस गेम में ख़त्म होती जाती है. यहाँ टोटल तीन लाइफ़ दी जाती हैं, इसलिए मैं आपको सलाह दूँगा कि आप ज़्यादा प्वाइंट्स बटोरने के लिए आप इन्हें सावधानी से यूज करें.

गेम का मैसेज साफ़ है - अगर आप कोरोनावायरस से ख़ुद को नहीं बचाते हैं को ये आपकी ज़िंदगी के लिए ख़तरनाक हो सकता है.

Advertisement

Smasher: Clean It Up में बैकग्राउंड म्यूजिक भी दिया गया है जो कफ जैसा साउंड करता है और ऐसा लगता है जैसे ये कोरोनावायरस जैसे दिखने वाले बग्स एक दूसरे से गार्गलिंग नॉयज में बातचीत कर रहे हैं.

हालांकि अगर आपको इसका साउंड पसंद न आए तो आप इसे ऑफ भी कर सकते हैं. इसका ऑप्शन बॉटम के राइट कॉर्नर में मिलेगा.

अगर आप इस गेम में अपनी तीनों लाइफ़ ख़त्म कर देते हैं तो ये गेम ख़त्म हो जाता है. गेम ख़त्म होते ही आपको सेफ़्टी टिप्स दिखाए जाएँगे. इनमें छींक आने या खांसी के दौरान फ़ेस कवर करने, मास्क लगाने, अपना हाथ बार बार घोने और कोरोनावायरस स्प्रेड को लेकर ज़िम्मेदार होने के बारे में बताया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement