Advertisement

स्नैपडील अब घर तक पहुंचाएगा रिलायंस जियो का सिम

पहले कैश और रिलायंस जियो का सिम. ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील ने अब रिलायंस जियो सिम की होम डिलिवरी शुरू की है. रिपोर्ट के मुताबिक जिन यूजर्स को ईमेल मिल रहा है वो फ्री सिम मंगा सकते हैं.

जियो की होम डिलिवरी जियो की होम डिलिवरी
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील ने हाल ही में गुड़गांव और बंगलुरू में कैश डिलिवर करना शुरू किया है. अब कंपनी लोगों के घर तक रिलायंस जियो का सिम भी पहुंचाएगी.

गौरतलब है कि रिलायंस जियो खुद लोगों तक सिम पहुंचाने का काम कर रहा है. स्नैपडील के जरिए डिलिवर किए जाने वाले जियो सिम में हैपी न्यू इयर ऑफर दिया जाएगा जिसके तहत 31 मार्च तक कॉलिंग और डेटा फ्री है. हालांकि यह ऑफर सभी रिलायंस जियो सिम के साथ लागू होता है.

Advertisement

कंपनी ने अपने कस्टमर्स को ईमेल भेजना शुरू किया है जिसमें कहा गया है कि कस्टमर्स को 'Token of gratitude' के तौर पर लोगों को दिया जा रहा है. कंपनी के मुताबिक जिन्हें ईमेल भेजा जा रहा है उन्हें सिम कार्ड के लिए कोई पैसे नहीं देने होंगे और वो उनके घर तक बिल्कुल मुफ्त पहुंचेगा और ऐक्टिवेट भी जल्दी होगा. इसके लिए यूजर्स को लोकल आधार कार्ड देना होगा.

फिलहाल यह सर्विस चुनिंदा जगहों के लिए ही है और इस ऑफर के लिए कंपनी की वेबसाइट पर जा कर रजिस्टर करना होगा. इसके बाद आपके नंबर पर इसकी पुष्टि करता हुआ एक मैसेज आएगा. इसके जरिए आप सिम डिलिवरी की दिन और तारीख भी तए कर सकते हैं.

गौर करने वाली बात यह कि इस ऑफर का लाभ फिलहाल वो लोग ही ले सकते हैं जिन्हें स्नैपडील ने ईमेल भेजा है. क्योंकि इसकी वेबसाइट पर इसका जिक्र नहीं है. लेकिन इतना जरूर है कि स्नैपडील पर जियो फाई और लाइफ के स्मार्टफोन मिलते हैं इसलिए मुमकिन है आने वाले दिनों जियो सिम डिलिवर करने वाली सर्विस सभी के लिए शुरू किया जा सकता है.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement