Advertisement

Galaxy A9 के कथित नए वर्जन Pro की स्पेसिफिकेशन लीक

Galaxy A9 Pro कंपनी का एक नया स्मार्टफोन बताया जा रहा है. खबरों के मुताबिक इसमें 4जीबी रैम और 4,000mAh की बैट्री मिलेगी.

Galaxy A9 Galaxy A9
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 7:19 PM IST

पिछले महीने सैम मोबाइल ने एक रिपोर्ट में दावा किया था कि सैमसंग का एक नया स्मार्टफोन Galaxy A9 Pro जल्द ही बाजार में दस्तक देने वाला है. इस हैंडसेट को हाल ही में भारत में टेस्टिंग के लिए इंपोर्ट किया गया है. अब इस स्मार्टफोन की डिटेल AnTuTu बेंचमार्क पर देखा गया है जहां इसके स्पेसिफिकेशन में 4जीबी रैम और एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0.1 दिख रहा है.

Advertisement

इस वेबसाइट में इसे SM-A900 के नाम से दर्ज किया गया है. यहां से बात का भी खुलासा हो रहा है कि इसकी स्क्रीन 1920X1080p की होगी और इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 652 चिपसेट और Adreno 510 ग्राफिक्स प्रोसेसर लगा है. खबरों के मुताबिक इसकी इंटरनल मेमोरी 32जीबी की होगी और इसमें माइक्रो एसडी सपोर्ट भी दिया जाएगा.

रिपोर्ट्स और AnTuTu बेंचमार्क की डिटेल से यह साफ है कि इसमें फोटोग्राफी के लिए 16 मेगापिक्सल रियर और 4,000mAh की बैट्री दी जा सकती है. हालांकि कंपनी ने इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद है कि इस Galaxy S7 और Galaxy S7 Edge के बाद बाजार में उतारा जाएगा.

स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन से जुड़ी तमाम जानकारी स्टीव हेमरस्टोफर ने ट्विटर पर शेयर की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement