Advertisement

3,799 रुपये में आया 4G VoLTE वाला स्मार्टफोन

अब बाजार में सस्ते 4G हैंडसेट की भरमार होने वाली है. लावा ने हाल में 4जी फीचर फोन लॉन्च किया था अब Swipe ने एक सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है.

Swipe Elite Konnect Star Swipe Elite Konnect Star
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:39 AM IST

भारतीय मोबाइल कंपनी स्वाइप ने एक सस्ता 4G LTE वाला स्मार्टफोन Elite Konnect STAR लॉन्च किया है. इसकी कीमत 3,799 रुपये है. हाल ही में Lava ने एक सस्ता फीचर फोन लॉन्च किया है जिसमें 4G LTE का सपोर्ट दिया गया है.

इस फोन में 1GHz क्वॉडकोर प्रोसेसर के साथ 1GB रैम और 16GB इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा भी सकते हैं. यह तीन कलर वैरिएंट- सिल्वर, गोल्डन और ग्रे में उपलब्ध होगा.

Advertisement

इसमें एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो दिया गया है और इसमें 4 इंच की FWGA स्क्रीन दी गई है.

बेसिक फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल ऑटो फोकस रियर कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 1.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है.

इसकी बैटरी 1,800mAh की है और इसमें डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. इनमें VoLTE, GPS, WiFi, Bluetooth, Micro USB पोर्ट और एफएम दिए गए हैं.

मौजूदा दौर में ज्यादातर कंपनियां 4G LTE वाले स्मार्टफोन लॉन्च करने पर फोकस कर रही हैं और आने वाले समय में कई फीचर फोन में भी 4G कनेक्टिविटी दी जा सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement