Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

लॉन्चिंग के 3 साल बाद अचानक कॉलिंग के पैसे क्यों लेने लगा Jio, ये है वजह

जियो से दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए अब पैसे देने होंगे. जियो से जियो नेटवर्क पर कॉलिंग फ्री रहेगी, लेकिन किसी दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए यूजर्स को 6 पैसे प्रति मिनट की दर से भुगतान करना होगा. जियो ने कहा है कि अब से ग्राहकों को जियो से दूसरे नेटवर्क में कॉलिंग के लिए IUC टॉप-अप रिचार्ज करवाना होगा. अब तक केवल डेटा के लिए रिचार्ज कराना होता था और कॉलिंग और SMS की सेवा फ्री मिलती थी.

Advertisement

सैमसंग ने भारत में लॉन्च किए Galaxy Watch 4G और Watch Active 2

Samsung  ने भारत मे Galaxy Watch Active LTE (Galaxy Watch 4G) लॉन्च किया है. इसके साथ ही कंपनी ने Galaxy Watch Active 2 भी लॉन्च कर दिया है.

सैमसंग ने लॉन्च किया फ्लैगशिप टैबलेट Galaxy Tab S6, जानें कीमत और फीचर्स

Samsung ने भारत में तीन नए डिवाइस लॉन्च किए हैं. इनमें Galaxy Tab S6 भी शामिल है. Galaxy Tab S6 कंपनी का फ्लैगशिप टैबलेट है और इसमें Super AMOLED डिस्प्ले दी गई है.

Oppo Reno Ace लॉन्च, 5 मिनट में 27 प्रतिशत तक चार्ज होगी बैटरी

Oppo Reno Ace को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन की खास बात ये है कि इसमें 90Hz डिस्प्ले और रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. साथ ही यहां 65W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी मौजूद है. Reno Ace के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,199 (लगभग 32,000 रुपये), 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,399 (लगभग 34,000 रुपये) और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,799 (लगभग 38,000 रुपये) रखी गई है.

Advertisement

Jio का झटका, Voda-Idea-Airtel ग्राहकों को राहत! नहीं देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज

बुधवार शाम Jio ने घोषणा की कि कंपनी के नेटवर्क से अब दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग फ्री नहीं रहेगी. यानी जियो के ग्राहकों को अब दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए एक नया टॉप-अप रिचार्ज लेना होगा. इसके बाद अब वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (VIL) ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वोडाफोन आइडिया नेटवर्क के बाहर किए गए कॉल के लिए यूजर्स से अलग से बिलिंग कराने का हमारा कोई इरादा नहीं है. इसी तरह एयरटेल ने भी साफ किया है कि कंपनी कोई अतिरिक्त चार्ज वसूल नहीं करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement