
यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
Samsung के नए Galaxy Note 10, Note 10+ इस दिन होंगे भारत में लॉन्च
सैमसंग Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10+ को भारत में आधिकारिक तौर पर 20 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इसके लिए आधिकारिक तौर पर इनवाइट भेजना शुरू कर दिया है. इवेंट का आयोजन सैमसंग ऑपेरा हाउस बेंगलुरू में किया जाएगा. इवेंट की शुरुआत 12pm IST से होगी और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर की जाएगी. कंपनी ने ग्लोबल लॉन्चिंग के तुरंत बाद ही Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10+ की कीमत और उपलब्धता के संदर्भ में जानकारी दे दी थी. इनकी सेल भारत में 23 अगस्त से शुरू होगी.
Oppo के इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, ऐसे उठाएं फायदा
चीनी स्मार्टफोन मेकर Oppo ने मंगलवार को अपने F11-सीरीज के लिए डिस्काउंट और A-सीरीज के लिए बैंक ऑफर्स की घोषणा की है. इन स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट का लाभ सारे ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए लिया जा सकता है.
ऑफिशियल हुआ OnePlus TV, प्रीलोडेड मिल सकते हैं Jio ऐप्स
OnePlus ने एक साल पहले ये कंफर्म किया था कि कंपनी नए TV सेगमेंट में उतरने की तैयारी कर रही है. स्मार्टफोन मेकर कंपनी ने अब कहा है कि पहला TV 2019 में लॉन्च किया जाएगा. चीनी कंपनी ने अपने अकमिंग टीवी मॉडल का नाम भी जारी किया है. अपने फोरम में एक पोस्ट में OnePlus ने जानकारी दी है कि पहले टीवी का नाम OnePlus TV होगा. साथ ही कंपनी ने प्रोडक्ट लाइन के लोगो को भी जारी किया है. एक रिपोर्ट में ये जानकारी भी मिली है कि ये टीवी जियो ऐप्स के साथ आएगा.
HTC की भारत में वापसी, 9,999 रुपये में लॉन्च किया चार कैमरे वाला स्मार्टफोन
HTC ने भारत में वापसी करते हुए अपने नए Wildfire X स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. HTC ने करीब एक साल के लंबे अंतराल के बाद भारत में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. कंपनी ने पिछले साल जून में Desire 12 और Desire 12+ को भारत में लॉन्च किया था. HTC के आधिकारिक लाइसेंसी InOne स्मार्ट टेक्नोलॉजी ने HTC Wildfire X को दो अलग-अलग वेरिएंट में भारत में पेश किया है. इस स्मार्टफोन में प्रीलोडेड 'Mybuddy' फीचर मिलेगा, जो यूजर्स को पर्सनल सिक्योरिटी ऑफर करेगा.
लॉन्च से पहले Amazon पर जारी हुआ Xiaomi Mi A3 का टीजर
Xiaomi के थर्ड जनरेशन एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाना है. ये स्मार्टफोन Mi A3 होगा. ये स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए Mi A2 का ही अपग्रेड होगा. Xiaomi Mi A3 की लॉन्चिंग भारत में 21 अगस्त को होगी. आपको बता दें इसके एक दिन पहले यानी 20 अगस्त को Realme 5 सीरीज की लॉन्चिंग भारत में की जाएगी. Mi A3 को पहले ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है. उम्मीद की जा रही है कि इसी वेरिएंट को भारत में भी उतारा जा सकता है.