Advertisement

हो जाइए तैयार! Tecno का खास डिजाइन वाला स्मार्टफोन होने वाला है भारत में लॉन्च, धूप में बदल जाएगा रंग

Tecno Camon 19 Pro को हाल ही में लॉन्च किया गया था. अब इसके Mondrian Edition को पेश किया जा रहा है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इसके नए एडिशन को जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा. यानी सितंबर महीने में इस फोन को भारत में पेश किया जा सकता है.

Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

Tecno आने वाले समय में कई स्मार्टफोन ब्रांड्स को लॉन्च करने वाला है. कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में Camon 19 सीरीज भारत में पेश की थी. इस सीरीज में Tecno Camon 19, Camon 19 Neo और Camon 19 Pro पेश किए गए थे.

इस सीरीज में Tecno Camon 19 Pro सबसे महंगा स्मार्टफोन है. इसकी कीमत 20,000 रुपये से ज्यादा है. इस फोन को ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. अब एक नई रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी इसका स्पेशल एडिशन भारत में जल्द लॉन्च करने वाली है. 

Advertisement

MySmartPrice की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी जल्द Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition को लॉन्च देश में कर सकती है. इस फोन को सितंबर महीने में लॉन्च किया जा सकता है. इसको ग्लोबली पहले ही पेश किया जा चुका है. 

भारत में लॉन्च होने वाले मॉडल के फीचर्स ग्लोबल वर्जन जैसे ही होंगे. आपको बता दें कि Tecno ने Camon 19 Pro Mondrian Edition को जुलाई महीने में पेश किया था. सनलाइट में Mondrian एडिशन अपने कलर को चेंज कर लेता है. इसमें सनलाइट ड्राइंग टेक्नोलॉजी दी गई है. 

इसके ग्लोबल वैरिएंट में इसके बैक पर यूनिक डिजाइन दिय़ा गया है. इस पर सनलाइट आने के बाद इसका कलर बदल जाता है और ये अलग दिखने लगता है. इसके बैक पर डुअल रिंग कैमरा डिजाइन दिया गया है. इसके बैक पर ट्रिपल कैमरा सेंसर्स दिए गए हैं. 

Advertisement

Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition के स्पेसिफिकेशन्स

Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition को पहले बी ग्लोबली पेश किया जा चुका है. इस वजह से इसके फीचर्स के बारे में हमें पहले से पता है. इसके स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.8-इंच का IPS LCD Full HD+ रेज्योलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ दिया गया है. 

फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसके बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का है. फोन में Mediatek Helio G96 प्रोसेसर 8GB तक के रैम के साथ दिया गया है. इसमें 5000mAh की बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement