
Tecno POVA 5G को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था. कंपनी ने इसे 20 हजार रुपये से कम में उतारा है. हालांकि, अब कई 5G स्मार्टफोन इस रेंज में देखने को मिल जाते हैं. अभी इस फोन पर ऑफर भी दिया जा रहा है. लेकिन, क्या आपको Tecno POVA 5G खरीदना चाहिए?
Tecno POVA 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Tecno POVA 5G के ऑफर को लेकर बाद में बात करेंगे पहले इसके स्पेसिफिकेशन्स पर एक नजर डाल लेते हैं. Tecno Pova 5G में 6.9-इंच की FHD+ स्क्रीन मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और डॉट-नॉच कट आउट के साथ आती है. इसका डिस्प्ले 180Hz के टच रिस्पॉन्स रेट के साथ आता है.
ये भी पढ़ें:- Internet Speed बढ़ाने के लिए डायल किया एक कोड, हैक हो गया WhatsApp, जानिए पूरा मामला
Tecno POVA 5G में 11 5G बैंड्स का सपोर्ट दिया गया है जो किे एक अच्छी बात है. इस फोन में 8GB रैम दिया गया है. हालांकि, इसे इंटरनल मेमोरी की मदद से 3GB और बढ़ाया जा सकता है. यानी आपको इसमें 11GB रैम मिलेगा.
इसमें 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोटोग्राफी की बात करें तो इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. ये अच्छी फोटो क्लिक करता है जिसको लेकर आप डिटेल्स में हमारे इस रिव्यू में पढ़ सकते हैं.
फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. बड़ी बैटरी होने की वजह से आप आराम से दो दिन तक इसे यूज कर सकते हैं.
ऑफर
Tecno POVA 5G को ई-कॉमर्स साइट पर 19,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. इसके साथ 18,950 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. अभी लेने पर कंपनी इसके साथ 10000mAh का पावरबैंक भी दे रही है. ऐसे में आप इस फोन के बारे सोच सकते हैं.