Advertisement

टेलीफोन यूजर्स की संख्या 2.48 फीसदी बढ़ी: TRAI

TRAI के आंकड़े बताते हैं कि शहरों में  टेलीफोन यूजर्स की संख्या में लगातार बढ़त दर्ज की गई है साथ ही ग्रामीण उपभोक्ताओं की संख्या भी बढ़ी है.

टेलीफोन यूजर्स की संख्या 2.48 फीसदी बढ़ी: TRAI टेलीफोन यूजर्स की संख्या 2.48 फीसदी बढ़ी: TRAI
साकेत सिंह बघेल/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST

देश में टेलीफोन यूजर्स की संख्या नवंबर 2016 के अंत के 1.12 अरब से बढ़कर दिसंबर 2016 की समाप्ति तक 1.15 अरब हो गई. यह मासिक वृद्धि दर 2.48 फीसदी ठहरती है.

यह आंकड़ा भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने शुक्रवार को जारी किया है. शहरी उपभोक्ताओं की नवंबर 2016 के अंत में संख्या 65.90 करोड़ से बढ़कर दिसंबर 2016 के अंत में 68.31 करोड़ हो गई. इसी अवधि के दौरान ग्रामीण उपभोक्ताओं की संख्या 46.43 करोड़ से बढ़कर 46.86 करोड़ हो गई.

Advertisement

तैयार हो जाइए, नए अवतार में फिर आ रहा है Pokemon Go

देश में टोटल टेली-डेंसिटी नवंबर 2016 के अंत के 87.81 से बढ़कर दिसंबर 2016 के अंत में 89.90 हो गया .

कुल वायरलेस यूजर्स की संख्या नवंबर 2016 के अंत में 1.09 अरब से बढ़कर दिसंबर 2016 के अंत में 1.12 अरब हो गई. इसमें मासिक वृद्धि 2.53 फीसदी दर्ज की गई.

2018 से नहीं दिखेंगे 30 सेकंड के YouTube वीडियो ऐड

देश का वायरलेस टेली-डेंसिटी नवंबर 2016 के अंत के 85.90 से बढ़कर दिसंबर 2016 के अंत में 88.00 हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement